हरदा : पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन ने छीपाबड़ में ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी के मामले में फरार आरोपियों दीपक उर्फ गप्पू पिता रामदास कोरकू उम्र 30 साल निवासी डोमरीकला तहसील हंडिया, कन्हैया पिता इमरतलाल विश्नोई उम्र 21 साल निवासी दावठा तहसील खातेगांव तथा दौलत पिता गोविन्द बलाई उम्र 23 साल निवासी बीजापुर खातेगांव की गिरफ्तारी के लिये 3 हजार रूपये की इनामी उद्घोषणा की है। इनाम की यह राशि उस व्यक्ति को दी जाएगी जो कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये जरूरी सूचना पुलिस को देगा।
ब्रेकिंग