मकड़ाई समाचार हरदा। सिटी कोतवाली क्षेत्र के गुर्जर बोर्डिंग क्षेत्र में रहने वाली बुजुर्ग महिला के साथ बेटा और बहू गाली – गलौज करते हैं। पुलिस ने बेटा – बहू पर भादंवि 294 , 506 व 34 एवं 4/24 मप्र मेंटेनेंस एवं वेलफेयर ऑफ पेरेंट्स सीनियर सिटीजन रुल्स में केस दर्ज कर लिया है। एसआई ओपी यादव ने बताया कंचन पति गंगाविशन 81 साल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा दिनेश और बहू स्वाति झगड़ा करते हैं। गाली – गलौज करते हैं। इस पर पुलिस ने दोनों पर केस ‘ दर्ज कर लिया है।
ब्रेकिंग