ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

हरदा : ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा जल को बचाने के लिए महिलाओ को दिलाई शपथ, बोले जल है तो कल है।

हरदा : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय हरदा द्वारा ग्राम कम ताडा के श्री राम मंदिर मे जल जन अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरदा सेवा केंद्र प्रभारी बी के किरण बहन ने पानी का महत्व बताते हुए कहा कि जल है तो कल है जल है तो जीवन है। भविष्य में जल की कमी की समस्या को सुलझाने के लिए जल संरक्षण ही जल बचाना है।

- Install Android App -

भारत और दूसरे देशों में जल की भारी कमी है जिसकी वजह से आम लोगों को पीने और खाना बनाने के साथ रोजमर्रा के कार्यों को पूरा करने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि दूसरी ओर पर्याप्त जल के क्षेत्रों में अपने दैनिक जरूरतों से ज्यादा पानी लोग बर्बाद कर रहे हैं। हम सभी को जल के महत्व और भविष्य में जल की कमी से संबंधित समस्या को समझना चाहिए। हमें अपने जीवन में उपयोगी जल को बर्बाद और प्रदूषित नहीं करना चाहिए तथा लोगों के बीच जल संरक्षण और जल बचाने को बढ़ावा देना चाहिए। बी के राजेश भाई जी ने जल जन अभियान में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जल जन अभियान का उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण और जल को अशुद्ध ना करने के लिए जागृति दिलाना है । जल प्रकृति का दिया हुआ अनमोल खजाना है। पानी मनुष्य के लिए ही नहीं लेकिन पशु पक्षी एवं वनस्पतियों के लिए भी आवश्यक है।

पानी की कमी से ही तापमान में वृद्धि हो रही है। जल संरक्षण का कार्य यदि संगठित रूप में किया जाए तो भविष्य में जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मति लक्ष्मी बाई इंगले जी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी एवं जल संरक्षण के लिए सबको प्रेरित किया अरविंद मोरछले जी(उप सरपंच ग्राम कमताडा) ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ग्रामवासी अपने अपने घरों के नलों में टोटी अवश्य लगाएं। इसके लिए ग्राम पंचायत से सभी को टोटी उपलब्ध कराने भी संकल्प लिया। सभी भाई बहनों ने जल संरक्षण के लिए संकल्प लिया एवं पानी को बचाने के लिए नारे भी लगाए। बीके संगीता बहन ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।