ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

हरदा : ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा जल को बचाने के लिए महिलाओ को दिलाई शपथ, बोले जल है तो कल है।

हरदा : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय हरदा द्वारा ग्राम कम ताडा के श्री राम मंदिर मे जल जन अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरदा सेवा केंद्र प्रभारी बी के किरण बहन ने पानी का महत्व बताते हुए कहा कि जल है तो कल है जल है तो जीवन है। भविष्य में जल की कमी की समस्या को सुलझाने के लिए जल संरक्षण ही जल बचाना है।

- Install Android App -

भारत और दूसरे देशों में जल की भारी कमी है जिसकी वजह से आम लोगों को पीने और खाना बनाने के साथ रोजमर्रा के कार्यों को पूरा करने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि दूसरी ओर पर्याप्त जल के क्षेत्रों में अपने दैनिक जरूरतों से ज्यादा पानी लोग बर्बाद कर रहे हैं। हम सभी को जल के महत्व और भविष्य में जल की कमी से संबंधित समस्या को समझना चाहिए। हमें अपने जीवन में उपयोगी जल को बर्बाद और प्रदूषित नहीं करना चाहिए तथा लोगों के बीच जल संरक्षण और जल बचाने को बढ़ावा देना चाहिए। बी के राजेश भाई जी ने जल जन अभियान में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जल जन अभियान का उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण और जल को अशुद्ध ना करने के लिए जागृति दिलाना है । जल प्रकृति का दिया हुआ अनमोल खजाना है। पानी मनुष्य के लिए ही नहीं लेकिन पशु पक्षी एवं वनस्पतियों के लिए भी आवश्यक है।

पानी की कमी से ही तापमान में वृद्धि हो रही है। जल संरक्षण का कार्य यदि संगठित रूप में किया जाए तो भविष्य में जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मति लक्ष्मी बाई इंगले जी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी एवं जल संरक्षण के लिए सबको प्रेरित किया अरविंद मोरछले जी(उप सरपंच ग्राम कमताडा) ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ग्रामवासी अपने अपने घरों के नलों में टोटी अवश्य लगाएं। इसके लिए ग्राम पंचायत से सभी को टोटी उपलब्ध कराने भी संकल्प लिया। सभी भाई बहनों ने जल संरक्षण के लिए संकल्प लिया एवं पानी को बचाने के लिए नारे भी लगाए। बीके संगीता बहन ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।