कन्नाैद-खातेगांव के बीच ट्रक ने बाइक काे मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक टिमरनी के वार्ड क्रमांक 9 नवासी सतीश पिता लक्ष्मीनारायण (32) इंदाैर में अपने रिश्तेदार के घर रहकर मिस्त्री का काम करता था। वह बाइक से घर लाैट रहा था। इसी दाैरान कन्नाैद- खातेगांव के बीच हाइवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इसमें उसकी माैके पर ही माैत हाे गई। मृतक की 5 बड़ी बहने हैं। वह इकलौता भाई था। उसके पिता की भी माैत हाे चुकी है। पुलिस ने रविवार काे पीएम कराकर शव परिजनों काे साैंप दिया। अंतिम संस्कार टिमरनी मुक्तिधाम पर किया गया।