ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

हरदा : महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी देने को लेकर दर्ज कराई शिकायत

मकड़ाई समाचार हरदा। शहर के महिला थाने में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी देने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 294,323 एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि नगर के सत्तार कालोनी में रहने वाली मुस्कान अमकरे (20) ने थाने आकर बताया कि बुधवार सुबह उसने अपने पति सुखराम पिता धन्नालाल अमकरे से उसके ससुराल रतातलाई जाने के लिए कहा तो उनके द्वारा गांव जाने से मना कर गाली गलौज की गई।

- Install Android App -

जब मैंने गालियां देने से मना किया गया तो पति थप्पड़ मारने लगा। इसके बाद में अपने घर से बाहर आई। जब मैंने यह सारी बातें अपनी मां और नानी को मोबाइल पर बताने को कहा। इस दौरान उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी। इस पूरी घटना को आसपास के लोगों ने भी देखा। जिसके बाद पीड़िता ने फोन पर अपनी नानी लक्ष्मीबाई को पूरा मामला बताकर अपने पति सुखराम अमकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।