ब्रेकिंग
वसूली के लाखों रुपये देखकर कर्मचारी को आया लालच,  लाखो की चोरी की! पत्नी के शौक पूरे करने के लिए की ... एसपी कार्यालय पहुंचा पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल, उत्तम गिरी के साथ मारपीट मामले में निष्पक्ष जांच ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानो के लिए अच्छी खबर : गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये निर्धारित। पढ़े पूरी खबर हरदा: राजस्व मामलों का समय सीमा में निराकरण करें व दौरे करें, अन्यथा होगी कार्यवाही:  कलेक्टर श्री स... हरदा: खनिज विभाग की कार्यवाही रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त की हरदा: सड़क दुर्घटना में सास और दामाद की मौत, सुबह सुबह सड़क किनारे पानी के गड्डे में मिली लाश और बाइ... श्री खेड़ापति प्रभात फेरी मंडल के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण!  मंदिरों की परिक्रमा कर निकलते हैं श्रद... MP NEWS: लूट और चोरी के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल जब्त!  हरदा: प्रकृति प्रेमी आयकर अधिकारी गिन्नारे ने जीव प्रेम दिखाते हुए बचाई घोड़ापछाड की जान !  देखे वीडि...

हरदा में अंधी रफ्तार से दौड़ती बस की टक्कर महिला की हुई  मौत, कहा गया जिम्मेदार RTO और यातायात विभाग बस संचालक के पास न लायसेंस न बीमा रिन्यूअल

हरदा : जिले में चल रही यात्री बसों की ओर ध्यान न देने से यहां की यातायात व्यवस्था का मजाक बन रहा है। यूं तो कहने को यातायात पुलिस और जिला परिवहन विभाग समय-समय पर वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाकर दोपहिया वाहनों से हैलमेट आदि के नाम पर कुछ कार्रवाई कर छोड़ देते हैं। मगर कभी भी बड़े वाहनों और यात्री बसों पर ध्यान नहीं जाता। इससे एक साथ कई यात्रियों की जान जोखिम में रहती है। यही कारण है कि गत दिवस शहर में काली मंदिर के समीप नेशनल हाइवे पर रायश्री नामक एक यात्री बस ने दो महिलाओं (मां-बेटी) को टक्कर मार दी। इसमें एक गंभीर है जबकि दूसरी महिला की मौत हो गई।

क्या है अनियमितता –

जानकारी के अनुसार हरदा से खिरकिया की ओर प्रतिदिन चलने वाली रायश्री नामक बस सर्विस के साथ अन्य बसें नियमों का माखौल उड़ा रही हैं। रायश्री बस के मालिक अशोक राय भी इसके थर्ड मालिक हैं। मगर इन्होंने जिला परिवहन विभाग से बस के लिए मिले लायसेंस का ही अब तक नवीनीकरण नहीं कराया है। इस बस का लायसेंस जुलाई 2023 में ही खत्म हो गया है। वहीं इसका बीमा भी खत्म हुए एक साल से अधिक की अवधि बीत चुकी है। इस कारण उक्त दुर्घटना में हुई मौत और घायल को कोई लाभ संबंधित बीमा कंपनी से नहीं मिल पाएगा। हैरानी की बात यह कि मुख्य मार्ग पर अपना समय मिलाने की हौड़ में अंधी-रफ्तार से दौड़ते ऐसे वाहनों पर न तो नकेल कसी जाती है। और न ही इनके दस्तावेज चेक कर दोषी पाए जाने पर इनके आवागमन पर कोई रोक लगाई जाती। यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस नए बस स्टैंड पर रोजाना ऐसी अनेक यात्री बसों का आना-जाना लगा रहता है। मगर विभाग द्वारा हर फिक्र को धुएं में उड़ाने से यात्रियों और आमलोगों की जान खतरे में है।

- Install Android App -

क्या है घटना –

गत दिवस शुक्रवार को स्थानीय काली मंदिर के समीप नेशनल हाइवे पर रायश्री बस ने मां-बेटी दो महिलाओं को टक्कर मार दी। इससे एक महिला पिंकी पति गंगा ढोके उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुई। वहीं उसकी मां कांति पति राधेश्याम सातनकर उम्र 50 वर्ष की मौत हो गई। मगर इस यात्री बस का लायसेंस और बीमा रिन्यू न होने से इन्हें और इनके परिजनको कोई क्षतिपूर्ति नहीं मिल पाएगी।

खबर स्तोत्र@हृदयभूमि24.कॉम