नवागत कलेक्टर श्री गर्ग ने पत्रकारों से चर्चा में बताई अपनी प्राथमिकताएं
मकड़ाई समाचार हरदा। नवागत कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हरदा के मीडिया प्रतिनिधियों के साथ परिचयात्मक बैठक की और अपनी प्राथमिकताएं बताई। पत्रकारों के सवाल पर उन्होने बताया कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता हरदा जिले में सरकार की योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करना तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को सही समय पर दिलाना है। कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि मीडिया प्रतिनिधियों के सकारात्मक सुझावों पर अमल किया जाएगा।