ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

हरदा : रेप के 5 मामलों में पीड़िताओं को 4 लाख की राशि मिली

मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्ट्रेट में गुरुवार को अजा, अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत बैठक हुई। इसमें जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग सीपी सोनी ने बताया अजा वर्ग से रेप के 5 मामलों में 4 लाख रुपए की सहायता दी गई है। 2 मामले शेष है। अपमान एवं अभित्रास के 26 प्रकरण में से 19 प्रकरण स्वीकृत कर 13.50 लाख रुपए पीड़ित को भुगतान किए गए हैं। 7 प्रकरण बाकी है। इसमें 3 प्रकरणों को दूसरे जिले में भेजे गए हैं। इसके अलावा अजजा के व्यक्ति की हत्या के 1 मामले में 8.25 लाख रुपए की राहत राशि दी गई है। रेप के 12 प्रकरणों में से 8 प्रकरणों में 8.50 लाख रुपए दिए गए। 4 मामलो का निराकरण अभी होना बाकी है। अपमान एवं से अभित्रास के 12 प्रकरणों में से 10 मि प्रकरणों की स्वीकृति दी गई। इसमें 5.75 लाख रुपए वितरित किए गए। बैठक में कलेक्टर संजय गुप्ता व मनीष अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।