हरदा : 9 साल के आर्यन नेमा ने बना दिया राम लला का मंदिर | 9 year old Aryan Nema built the temple of Ram Lalla.
हरदा : 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला मंदिर की प्रतिष्ठा होने जा रही है देश प्रदेश और समूचा हरदा जिला रामभक्ति में लीन है इसी से प्रेरित होकर हरदा के 9 साल के आर्यन नेमा ने उसके स्कूल संस्कार विद्यापीठ में होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम के लिए रामलला का मंदिर थर्माकोल से तैयार किया । आर्यन ने बताया कि उसने यह माडल यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से बनाया है मंदिर की कटिंग डिजाइन में मां का सहयोग लेकर 5 दिन में तैयार किया। आर्यन इस माडल को लेकर बहुत खुश है और उसने 22 जनवरी के पर्व को दिवाली की तरह मनाने का आग्रह किया।
हम आपको बता दे की आर्यन नेमा के पिता राम नेमा पत्रकार, कवि और ओजस्वी वक्ता भी है।