ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

हरदा BIG News : जिले में लंपी वायरस का खतरा बढ़ा दो मवेशियों में लंपी वायरस के लक्षण , प्रशासन अलर्ट

मकड़ाई समाचार हरदा: . मवेशियों में लंपी वायरस का खतरा जिले में भी बढ़ने लगा है । जिले में पांच दिनों से इन खतरनाक वायरस की चर्चा चल रही थी। वही शनिवार को खिरकिया से दो पशुओं में इस वायरस के लक्षण मिले हैं । जानकारी लगने पर पशु विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों बीमार पशुओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब भेजा जा रहा है । इसके साथ ही जिला प्रशासन ने लंपी वायरस के लगातार फैलने के बाद जिले के सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को पशुओं की जांच करने के आदेश दे दिये हैं । जांच में खिरकिया नगर के वार्ड 6 में एक पशु पालक के यहां दो पशुओं में वायरस के लक्षण पाए गए थे । शनिवार को जिले के गांवों में पशु विभाग के अधिकारियों ने गोशालाओं का भ्रमण कर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया ।

- Install Android App -

जिले में 12 गोशालाएं हैं , जिसमें मुख्यमंत्री योजना अंतर्गत मगरधा , नीमसराय , छिदगांवमेल डगावाशंकर में गोशाला बनाई हैं । इसके अलावा पंजीकृत हरदा में दो , टिमरनी में छह और खिरकिया में एक गोशाला है । इनमें करीब 3 हजार मवेशी हैं । वायरस एक से दूसरे पशुओं में फैलता है वायरस से ग्रसित मवेशियों के शरीर पर गांठे ( छाले ) पड़ जाते हैं । तेज बुखार , मुंह से पानी टपकने की समस्या होती है । इससे पशुओं को बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होती है । यह एक संक्रामक बीमारी है , जो मच्छर , मक्खी और जूं के काटने या सीधा संपर्क में आने से फैलती है । कम प्रतिरोधक क्षमता वाली गायें शीघ्र ही इस वायरस की शिकार हो जाती हैं । बाद में यह वायरस एक से दूसरे पशुओं में फैल जाता है ।

खिरकिया में दो पशुओं में हैं । सैंपल लेकर भोपाल प्रयोगशाला भेजे हैं । भोपाल से जांच के लिए जिले में कोई टीम नहीं आई है । पशु विभाग की टीम जिले में सतत् भ्रमण कर नजर रख रही है ।
डॉ . हरिओम पाटिल , वेटनरी सर्जन , पशु चिकित्सक