हरदा News : प्री-मानसून की धमाकेदार दस्तक, शनिवार कोे दिन भर छाए बादल, दोपहर मेें बारिश और तेज हवा की संभावना
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरदा । मप्र में विगत 3 दिनोें सेे बारिश होे रही है।इंदौर भोेपाल और जबलपुर में प्री मानसून अपन दस्तक पहले ही दे चुका है। शुक्रवार नर्मदापुुरम में इटारसी होशंगाबाद में हल्की बारिश और हरदा में करीब 4 घटेे बारिश हुई आज भी शहर में बादल छाए हुुए है मौैसम केे परिवर्तन से लोेगोे की राहत मिली हैं। मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक–रुककर वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया है। अलग–अलग स्थानों पर बनी दो मौसम प्रणालियों के असर से दक्षिण–मानसून के भी शनिवार शाम तक मध्य प्रदेश में प्रवेश करने की संभावना बन गई है।
पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए वर्षा होने के आसार
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। वातावरण में काफी नमी मौजूद है। इस वजह से अधिकतर जिलों में वर्षा होने के आसार हैं। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक इंदौर में 67.4, भोपाल में 47.6, दतिया में 43.2, उज्जैन में 32.6, नर्मदापुरम में 32, धार में 30.2, रायसेन में 23.8, सिवनी में 20.6, मंडला में 18.2, पचमढ़ी में 15.6, छिंदवाड़ा में 13.6, खरगोन में 9.6, सागर में 9, सीधी में 8.6, ग्वालियर में 8, शिवपुरी में 7, खंडवा में 7, गुना में 6.8, खजुराहो में 6, रतलाम में 5, जबलपुर में 5, नरसिंहपुर में 4, नौगांव में 3, दमोह में 2, रीवा में 1.4, बैतूल में 1.2, सतना में 0.8 मिलीमीटर वर्षा हुइ।
मप्र् में होगी मानसून की जोरदार दस्तक
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण–मानसून आगे बढ़ने लगा है। शुक्रवार को मानसून छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में प्रवेश भी कर चुका है। शनिवार को मानसून के पूर्वी मप्र से प्रवेश करने की संभावना है। वर्तमान में अरब सागर के अलावा बंगाल की खाड़ी से भी नमी मिल रही है। इस वजह से शनिवार को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा होने की संभावना है। मानसून के मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के लिए परिस्थितियां भी अनुकूल बनी हुई हैं।