मकड़ाई समाचार हरदा। प्रयास सामाजिक संस्था कुकरावद द्वारा ग्राम झुंड़गाव आंगनवाड़ी भवन परिसर में पौधारोपण किया। साथ उनके संरक्षण दायित्व ग्राम स्तर पर गठित प्रयास युवा क्लब झुंड़गाव के स्वयंसेवकों को दी गई !प्रयास संस्था कुकरावद के सीईओ प्रो. नीरज रामनारायण गुर्जर ने बताया कि संस्था द्वारा विगत वर्ष भी हरदा जिले के अनेक ग्रामों पौधारोपण अभियान चलाया था इस वर्ष भी 52 ग्रामों में पौधारोपण किया जाएगा उनके संरक्षण संकल्प भी लिया जाएगा। हरा गांव मेरी पहचान कार्यक्रम में आंगनवाड़ी भवन झुंड़गाव में अमरूद, बदाम के पौधे रोपित किये गए। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष दुर्गेश खोरे ने कहा पर्यावरण के संरक्षण हेतु व्यापक स्तर पौधारोपण करना होगा अनेक ग्रामों को हरा भरा बनाया जाएगा। कार्यक्रम में आयुष टाले, गोपाल पीपलदे,प्रेमसिंह , प्रदीप,फुल्लू,फरीद,सहित ग्राम झुंड़गाव की युवा टीम उपस्थित थी।
ब्रेकिंग