ब्रेकिंग
मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश सिवनी मालवा: शराब ठेकेदार ने नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति पंचायत क्षेत्र में खोल दी अवैध शरा... हंडिया में मुहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए थे पुख़्... हरदा दुखद खबर: पति ने शराब के लिए मांगे पत्नी से रुपए, नहीं देने पर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट मप्र के शहडोल में भारी बारिश से हाहाकार: रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, सड़कें और घरों में भी भराया बार... हरदा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही केंद्र की मोदी सरकार -राजेश वर्मा  गुर्जर समाज हरदा के द्वारा मेद्यावी छात्र सम्मान एवं छात्रवृति वितरण कार्यक्रम  कार्यक्रम आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे भव्य चातुर्मास सत्संग का आयोजन आज से: निकलेगी हनुमान मंदिर से विशाल वाहन रैली एवं ग्राम चौतलाय से कल... हरदा : टिमरनी जनपद पंचायत क्षेत्र के एक सचिव ने जहरीला पदार्थ खाया, इलाज के दौरान मौत, प्रताड़ित करन...

हरियाणा | गैस सिलेंडर ब्लास्ट में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

पानीपत जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां गैस सिलेंडर ब्लास्ट में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

मकड़ाई समाचार हरियाणा।अभी हाल ही में राजस्थान में सिलेंडर में आग लगने से भयानक हादसे के बाद आज सुबबह पानीपत जिले इसी प्रकार का हादसा हो गया है। यहां cहो गई। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
पानीपत में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट से एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पति-पत्नी और उनके चार बच्चों के रूप में हुई है। हादसे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में पानीपत के तहसील कैंप में राधा फैक्ट्री के पास गुरुवार सुबह एक घर में सिलेंडर फट गया, जिससे घर में भयंकर आग लग गई। इस आग में घर के भीतर मौजूद 6 लोग जिंदा जल गए। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रहे लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे के बाद चीख-पुकार मची है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

 सिलेंडर ब्लास्ट में इन लोगों की हुई मौत

- Install Android App -

पानीपत गैंस सिलेंडर ब्लास्ट में जान गंवाने वाले लोगों में पति-पत्नी और 4 बच्चे थे। बच्चों में 2 लड़कियां और 2 लड़के हैं। मृतकों की पहचान अब्दुल करीम (50), उसकी पत्नी अफरोजा (46), बड़ी बेटी इशरत खातुन (17-18), रेशमा (16), अब्दुल शकूर(10) और अफान (7) के रूप में हुई है। अब्दुल करीम पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के रहने वाले थे। अभी परिवार बधावा राम कॉलोनी, ज्ञब् चौक, गली नंबर 4 में किराए के घर में रह रहा था।

पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची

हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं, हादसे का पता लगने पर पुलिस, दमकल समेत तमाम टीमें मौके पर पहुंच गई। इस दौरान देखा कि सभी जिंदा जल कर कोयला बन चुके थे। बताया जाता है कि गुरुवार सुबह-सुबह गैंस सिलेंडर जलाते समय ही यह हादसा हुआ। जिसके बाद आग इतनी तेजी से फैली की लोग घर से भाग नहीं सके।