ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

हवालात में 5 कैदी , 2 सिपाही को शराब पार्टी मनाते पकड़ा , भेेजा जेेल

मकड़ाई समाचार बिहार। प्रदेेश में वर्ष 2016से शराबबंदी है। इसके  बाद भी शराब की बिक्री बेेदस्तूर जारी है। सरकार के नियमों को धता बताते हुए खुद पुलिसकर्मी कैदियो के साथ हवालात में जाम छलकाते पकड़े गए है। मामला राजधानी पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र में पांच कैदी और दो सिपाही हवालात में शराब पार्टी करते पकड़े गए। इन सातों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

- Install Android App -

दरअसल बिहार में शराबबंदी लागू करने वाले आबकारी विभाग के थाने में पुलिस की मदद से शराब पार्टी हो रही थी। मामला सामने आने पर दो कांस्टेबल और पांच कैदियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि जिस दिन इन कैदियों को गिरफ्तार कर हवालात में रखा गया था उसी रात सिपाहियों के साथ मिलकर सभी शराब पार्टी कर रहे थे।मामले की जानकारी देते हुए पालीगंज एएसपी अवधेश दीक्षित ने कहा सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की एक टीम बनाकर छापेमारी का निर्देश दिया गया। टीम ने आबकारी विभाग के हवालात में छापा मारा, जहां हवालात में बंद 5 लोगों को शराब पीते पकड़ा गया। इस दौरान हवालात से 5 लीटर शराब भी बरामद की गई। पुलिस ने ड्यूटी में तैनात दो पुलिसकर्मियों को भी काम में लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।हवालात में शराब पार्टी करने वाले गिरफ्तार कैदियों की पहचान कुंदन कुमार, चंदन कुमार, शंहशाह अंसारी, रामजी मांझी और श्याम मांझी के रूप में हुई है। वहीं हवालात में शराब पार्टी में शामिल वाले दो सिपाहियों की पहचान सियाराम मंडल और छोटेलाल मंडल के रूप में हुई है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।हवालात में शराब पार्टी करने वाले गिरफ्तार कैदियों  कुंदन कुमार, चंदन कुमार, शंहशाह अंसारी, रामजी मांझी और श्याम मांझी  है। वहीं हवालात में शराब पार्टी में शामिल वाले दो सिपाहियों की पहचान सियाराम मंडल और छोटेलाल मंडल के रूप में हुई है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।