ऋणमुक्तेश्वर भोलेनाथ को जल चढ़ाकर प्रार्थना की
मकड़ाई समाचार हरदा। करूणानिधान नवदुर्गा बजरंग मंदिर समिति सदस्यों एवं श्रद्धालुओं द्वारा सोमवार को कावड़ यात्रा निकाली गई।यह यात्रा नेमावर स्थित सिद्धनाथ मंदिर से प्रारंभ हुई।इसके पहले कावड़ियों ने भगवान भोलेनाथ एवं मां नर्मदा का पूजन किया।कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने नर्मदे हर,हर हर महादेव,जय हिंद,भारत माता की जय के जयकारों से वातावरण भक्तिमय कर दिया। कावड़ियो ने घर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लोगो को प्रेरित भी किया।यात्रा का समाजसेवियों एवं संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।यात्रा के दौरान हो रही बारिश के बावजूद हाथ में कावड़ एवं तिरंगा लहराते हुए कावड़ियों ने डीजे पर जमकर नृत्य किया।यात्रा का समापन मंदिर पर पहुंचकर हुआ,इस दौरान कावड़ियों ने भगवान ऋणमुक्तेश्वर को जल चढ़ाकर विश्व कल्याण हेतु कामना की।करूणानिधान नवदुर्गा बजरंग मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश पाराशर ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार माना।