हार जीत का दांव लगाते 17 जुआरी गिरफतार,1 लाख 46 हजार 500 रुपये की राशि ,17 मोबाइल तथा 17 मोटरसाइकिल जब्त
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सीहोर। एसपी मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं मोहन सारवान एसडीओपी आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आष्टा ने काला पहाड़ से अवैध रूप से ताश पत्तों का से हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाए जाने पर 17 आरोपितो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाख 46 हजार 500 रुपये की राशि एवं 17 मोबाइल तथा 17 मोटरसाइकिल जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसी तरह पिछले सप्ताह भी मंडी थाना क्षेत्र से जुआ पकड़ा गया था।
रविवार रात को काला पहाड़ पर अवैध रूप से ताश पत्तों से जुआ खेलने की मुखबिर से सूचना पर एसडीओपी आष्टा मोहन सारवान के निर्देशन में थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेंद्र सिंह राठौर एवं उनि विक्रम आदर्श, उनि प्रवीण जाधव, उनि अविनाश भोपले, उनि दिनेश यादव, उनि सीएल रैकवार, उनि रामबाबू राठौर एवं थाना आष्टा, थाना पार्वती, थाना सिद्दीकगंज, थाना जावर, चौकी अमलाहा, चौकी मेहतवाडा, चौकी खाचरोद एवं पुलिस लाईन एसपी रिजर्व बल की दो अलग अलग ए और बी टीमें तैयार कर मुखबिर के बताए स्थान काला पहाड के स्थान ग्राम धबोटी के पास पहुचे ।
पुलिस ने टीम बनाकर की कार्यवाही
मुखबिर के बताए स्थान के थोडा पहले ग्लोबल पब्लिक स्कूल के पास से टीम हसनाबाद रोड होते हुए काला पहाड़ की ओर रवाना हुई एवं टीम बी ग्राम मोगराराम तिराहा से कच्चे रास्ते से होते हुए काला पहाड की ओर रवाना हुई। दोनों टीमों के द्वारा निर्धारित स्थान से कुछ दूर पहले पहुंचकर देखा की कुछ लोग पीले रंग की तिरपाल बिछाकर एलईडी लाईट की रोशनी में एवं मोबाईल की टार्च की रोशनी से पर्याप्त रोशनी कर ताश पत्तो से रुपयों की हार जीत का जोर जोर से चिल्लाकर दाव लगा रहे थे, मुखबिर सूचना की तस्दीक होने पर कार्रवाई के लिए दोनों टीमों द्वारा एक साथ दबिश दी गई। जो पुलिस को अपनी ओर आता देखकर जुआ खेल रहे व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया|
इनको किया गिरफतार
बाबू पिता कमलसिंह विश्वकर्मा आयु 21 वर्ष नेहरू कालोनी सीहोर, आयुष पिता स्व. राजीव सक्सेना आयु 21 साल नेहरू कालोनी सीहोर, शुभम पिता सूरज सिंह जोगी आयु 28 साल सुदामा नगर गंज सीहोर, परवेश पिता अब्दुल अजीज पठान आयु 36 साल कस्बा सीहोर, गबू उर्फ अलि पिता मोहनलाल सोनी आयु 52 साल पालीवाल ग्राउंड आष्टा, शैलेन्द्र पिता रमेश राय आयु 33 साल कलार मोहल्ला सीहोर, मोहन सिंह पिता मकसूद अली आयु 32 साल गोहापुरा कस्बा सीहोर, सुरेन्द्र पिता गणपतसिंह कुशवाह आयु 35 साल बसोड मोहल्ला गंज सीहोर, आशिफ अहमद पिता नफीस अहमद आयु 33 साल जमशेद नगर सीहोर, मुबारिक पिता अलादीन खा आयु 35 साल गणेश मंदिर रोड सीहोर, पवन पिता यशवंत सिंह मुकाती मुकातीपुरा इच्छावर, अमजद पिता शेर आलम खा आयु 40 साल काजीपुरा कस्बा सीहोर, शाहजीव पिता मेहफूज अली आयु 23 साल कस्बा सीहोर, अकील पिता हकीम खा आयु 28 साल जामनपुरा कस्बा सीहोर, वसीम पिता अब्दुल अजीज आयु 34 साल जमशेदनगर दुल्हा बादशाह कालोनी कस्बा सीहोर, मोहम्मद इकबाल उर्फ बब्लू बेहरा पिता नन्हें खीं आयु 50 साल पीर मस्जिद के पास कस्बा सीहोर एवं रमेश पिता देवबगस मेवाडा आयु 60 साल दुर्गा कालोनी गंज आष्टा का होना बताया । मौके से 17 आरोपियों से फड़ एवं उनके कब्जे से नगद राशि कुल 1 लाख 46 हजार 500 रुपये, 17 मोबाईल एवं 17 बाइक तथा जुआ खेलने में सहयोग के लिए साथ लाई अन्य सामग्री जब्त कर थाना कोतवाली सीहोर में जुआ एक्ट के तहत मामला कायम किया गया ।