डैनी उतपुरे मकड़ाई समाचार बैतूल :– घोड़ाडोंगरी नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 79, 039 हितग्राहियों के खातों में 627 करोड़ रुपए की सहायता राशि हस्तांरित कर आवासों का भूमि-पूजन किया। लेकिन घोड़ाडोंगरी में इस कार्यक्रम के लिए एक भी हितग्राही का नाम सामने नहीं आया।
जबकि यहां पर 3 माह से 350 से अधिक लोग इस योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि तो मौजूद थे, लेकिन मेजबान नदारद थे। कार्यक्रम में ना तो सीएमओ अक्षतसिंह बुंदेला माैजूद थे ना ही प्रशासक। जनप्रतिनिधि और नगरवासी ऑनलाइन कार्यक्रम देखते रहे। हितग्राहियों के नाम ना होने से सहायता राशि लाभ प्रमाण पत्र का भी वितरण नहीं हुआ। नगर के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्य समय पर होता तो आज उनके मकान का भी इस कार्यक्रम के माध्यम से भूमि पूजन हो गया होता।