पूर्व में आरोपी की माँ बांग्लादेशी युवतियों की खरीद फरोख्त में जेल जा चुकी, अब बेटा चला रहा सेक्स रैकेट
मकड़ाई समाचार इंदौर। विजयनगर थाना के सामने स्थित होटल लव में लंबे समय से देहव्यापार चल रहा था। संचालक नीरज शर्मा और दलाल सोनू ठाकुर पश्चिम बंगाल की युवतियां बुलवाता था। शुक्रवार रात को पुलिस ने छापा मारकर पांच युवतियों सहित 11 को गिरफ्तार कर लिया। टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक एसआइ प्रियंका शर्मा औचक निरीक्षण पर पहुंची तो पता चला होटल में कुछ युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में ठहरी हुई हैं। बल बुलाकर छापा मारा तो इंदौर, खंडवा और पश्चिम बंगाल की युवतियां मिली जिन्होंने अनैतिक कार्यों में लिप्त होना स्वीकारा। पुलिस ने मौके से होटल संचालक नीरज पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी शारदानगर और दलाल सोनू पुत्र राजेंद्र ठाकुर निवासी रघुवंशी कालोनी, शैलेंद्र पुत्र रमेश सकवार निवासी गौरीनगर सहित ग्राहक मोहित पुत्र महेंद्र खेड़ेकर निवासी जयमलपुरा बड़वाह, गौतम पुत्र मोहन धाड़से निवालसी रतनपुर बड़वाह और प्रदीप पुत्र हेमचंद जोशी निवासी अंबेडकर नगर को गिरफ्तार कर लिया।
टीआइ के मुताबिक आरोपित सोनू की मां मीना 10 महीने पूर्व बांग्लादेशी युवतियों की खरीद फरोख्त में गिरफ्तार हो चुकी है। उसके जेल जाने के बाद सोनू देहव्यापार का कारोबार संचालित करने लगा था। आरोपित शैलेंद्र आटो चालक जो मीना और पूर्व में गिरफ्तार आरोपित सैजल सितलानी के इशारे पर लड़कियां लेकर जाता था। टीआइ के मुताबिक शक है गिरफ्तार युवतियों पर बांग्लादेशी होने का शक है। पुलिस उनके आधार कार्ड की जांच कर रही है।