ब्रेकिंग
Today news harda: राजस्व अधिकारी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें, वसूली बढ़ाएं: कमिश्नर श्री ति... सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को किया ढेर! जवानों ने 5000 फिट ऊंची पहाड़ी को नक्सलियो से कराया मुक्त हरदा: रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर, डीजे, बैण्ड, प्रेशर हॉर्न पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे! कलेक्टर श्... सिलेंडर ब्लास्ट में पांच मंजिला इमारत धराशायी!  हादसे में 2 की मौत 8 हुए घायल राहत कार्य जारी जमीन विवाद: महिला ने एसपी को लिखित शिकायत आवेदन देते हुए हंडिया के दो व्यक्तियों पर जमीन पर कब्जा कर... भारतीय सेना ने आपरेशन का नाम "सिंदूर" क्यों रखा! 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, आपरेशन सिंदूर भारत के सभी सैनिक सुरक्षित लौटे हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल

1 करोड़़ 85 लाख की ठगी: ATM लाक होने या पासबुक ई केवाईसी के नाम पर ओटीपी मांगने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़़ा

बाराद्वार । आनलाइन ठगी के मामले में आसन सोल (पश्चिम बंगाल ) की पुलिस ने आज ग्राम ठठारी के एक युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया और  न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गए। युवक पर एक करोड़ 84 लाख की ठगी का आरोप है।

- Install Android App -

अब तक झारखंड से आनलाइन ठगी के आरोपित को पकड़कर पुलिस इस प्रदेश् में लाती थी मगर जिले में दूसरे प्रदेश की पुलिस आनलाइन ठगी के मामले में सक्त्ाी जिले के युवक को पकड़कर पश्चिम बंगाल ले गई है। जानकारी के अनुसार बाराद्वार थाना क्षेत्र के रामभाठा ठठारी निवासी रितेश उर्फ राहुल अजगले पिता अरूण कुमार अजगले को गिरफ्तार करने आज आसन सोल पश्चिम बंगाल की पुलिस गांव पहुंची और उसे गिरफ्तार कर सक्ती के न्यायालय में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया गया।ट्रांजिट रिमांड मिलने पर उसे वे अपने साथ ले गई।पुलिस ने ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दिया मगर इतना बताया कि काल करके लोगों को एटीएम लाक होने या पासबुक के ई केवाईसी के नाम पर ओटीपी मांगकर कई लोगों से आनलाइन ठगी कर 1 करोड़ 84 लाख रूपए की ठगी युवक द्वारा की गई है। ग्रामीणों के अनुसार युवक से अलग-अलग व्यक्त्ाियों के नाम के लगभग 2 सौ एटीएम युवक से जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक के पिता अरूण अजगले सहकारिता विभाग जशपुर में कार्यरत हैं। युवक बेरोजगार है मगर उसकी जीवनशैली हाईप्रोफाइल है। वह एप्पल का मोबाइल रखता है |इसके अलावा घर में महंगा साउंड सिस्टम,कीमती घड़ी भी है। बहरहाल मामला विवेचना में है और सारी कार्रवाई पश्चिम बंगाल की पुलिस कर रही है।