ब्रेकिंग
जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast Lado Laxmi Yojana Haryana: महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, हर महीने ₹2100 

हरदा : 100 प्रतिशत सोना वापसी की गारंटी का विज्ञापन, हीरा व्यापारी और ग्राहक के बीच विवाद , हीरा व्यापारी का आरोप, ब्लैकमेल कर रहा युवक, लगाए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप

हरदा : शहर के हीरा व्यापारी व श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज समिति के जिलाध्यक्ष जौहरी कमल सोनी को तथाकथित पत्रकार रोहित अग्रवाल द्वारा सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप पर बेईमान, चोर जैसे आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए उनकी छवि धुमिल कर उन्होंने बदनाम किया गया। जिसका विरोध करते हुए आज सराफा व्यापारी संघ हरदा, श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज समिति हरदा और सर्व स्वर्णकार समाज द्वारा तथाकथित पत्रकार रोहित अग्रवाल पर उचित व कठोर कार्यवाही करने कलेक्टर व एस पी के नाम संयुक्त कलेक्टर रश्मि वर्मा कोई एक ज्ञापन सौपा। जौहरी कमल सोनी ने बताया कि उनके द्वारा समय समय पर भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं कानून के तहत शुद्ध सोने के आभूषण के प्रति ग्राहकों को जागरुक करने का कार्य किया जाता है। इस प्रचार प्रसार को रोकने व कमल सोनी को बदनाम करने के दुराशय से तथा धमकाने के उद्देशय से तथाकथित पत्रकार रोहित अग्रवाल जौहरी कमल सोनी कि दुकान मे घुसकर बिना उनकी इजाजत के वीडियों बनाने तथा उनको बदनाम करते हुए सोशल मीडिया एवं वाट्एसएप ग्रुप व्यापारी चर्चा मंच 2 तथा इस प्रकार के अन्य माध्यमों से कमल सोनी को बेईमान, चोर जैसे आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए उनकी छवि धुमिल करते हुए उन्हें बदनाम किया गया। इस मामले मे कमल सोनी द्वारा रोहित अग्रवाल की शिकायत 30 दिसंबर को सिविल लाइन थाने मे कि गई। लेकिन सिविल लाइन पुलिस द्वारा रोहित अग्रवाल के खिलाफ कार्यवाही नहीं किये जाने से रोहित अग्रवाल के हौसले बुलंद होते जा रहे है और वह आगे भी ऐसा कार्य करेगा। जिसको लेकर जौहरी कमल सोनी भयभीत है साथ ही श्री मैंढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के लोगों में तथा सराफा व्यापारी संघ जिला हरदा के सदस्यों में रोष व्याप्त हैं। जिसको लेकर आज उन्होंने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर तथाकथित पत्रकार रोहित अग्रवाल के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने कि मांग कि गई। यदि जल्द कार्यवाहीं नहीं की जाती हैं तो श्री मैंढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज समिति जिला हरदा तथा सराफा व्यापारी संघ जिला हरदा उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

- Install Android App -

शिकायत आरोप के संबंध में रोहित अग्रवाल बोले,,

मेरे द्वारा कही भी पत्रकार शब्द का उपयोग नहीं किया गया है, मैं एक जागरूक ग्राहक हूँ और इस प्रकार का तथाकथित पत्रकार शब्द का उपयोग करके कमल सोनी ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की छवि को धूमिल करने का भी घृणित प्रयास किया है.
यदि कोई सार्वजनिक विज्ञापन किया जाता है तो दुकानदार को विज्ञापन के अनुसार सामान उपलब्ध कराना नैतिक और व्यवसायिक, संबैधानिक दायित्व होता है, मैंने इस प्रकरण की शिकायत भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) और कलेक्टर महोदय से लेकर प्रधानमत्री कार्यालय तक की है, कमल सोनी द्वारा मेरी इस प्रकार की शिकायत मुझे डराने और मुख्य मुद्दा फर्जी विज्ञापन से ध्यान भटकाने के लिए है।
कमल सोनी संदर्भित नाम के किसी भी व्यक्ति/संगठन या अन्य को ब्यूरो की किसी भी गतिविधियों को संचालित करने हेतु अधिकृत नहीं किया गया है ।
BIS हॉलमार्क विभाग का ईमेल