आरोपी सादिक लगातार टुकड़े-टुकड़े करने की धमकियां दे रहा है
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से धर्म परिवर्तन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवती को 11 सालों तक बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर उससे निकाह किया गया। इतना ही नहीं, 11 सालों तक आए दिन उसके साथ अलग-अलग कई सारे लोगों ने दुष्कर्म किया। इसी बीच युवती दरिंदो के चंगुल से भागकर अपनी मामी के पास पहुंची। मामले में युवती थाने पहुंचकर आधा दर्जन लोगों के FIR दर्ज कराया।
दरअसल, पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र का है। जहां जिला अस्पताल पहुंची पीड़िता ने बताया कि वह डांसर थी। वह डीजे पर डांस करती थी। इसी दौरान सादिक नाम का एक शख्स युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसकी बेहरमी से पिटाई की। जिसके बाद युवती को अपने हवस का शिकार बनाया।
युवती के मुताबिक सादिक ने उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया और उससे निकाह कर लिया। धर्म परिवर्तन के बाद उसका नाम नूर फातिमा रख दिया। युवती का कहना है कि उसे 11 सालों तक आरोपी ने बंधक बनाकर रखा था। इस दौरान सादिक और उसके भाई ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं, युवती के साथ बहु सारे लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने बताया की उसे बेल्टो से पीटा जाता था। 11 सालों तक उसके घर वालों से भी उसकी कभी बातचीत नहीं हुई। हालांकि इसी बीच वह मौका पाकर किसी तरह भागकर अपनी मामी के पास पहुंची। पीड़िता ने मामी को सारी आपबीती बताई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता की मामी ने का कहना है कि आरोपी सादिक लगातार टुकड़े-टुकड़े करने की धमकियां दे रहा है।
फिलहाल युवती ने अपनी मामी के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। मामले में SSP अखिलेश चौरसिया ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया की पीड़िता को 11 सालों तक बंधक बनाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया और उससे निकाह किया। उसके 2 बच्चे भी हैं।