भारत श्रीलंका के टी 20 मैच सीरिज में लोगो को बहुत ही दिलचस्प अदभुत खेल देखने को मिला जहां श्रीलंका का अच्छा परफार्मेंस होने बावजूद लेकिन आखरी मैच हारने से सीरीज जीतने का मौका गंवा दिया है। भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में जीत के लिए 229 रन का लक्ष्य दिया है।
क्रिकेेट खेल जगत| टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 228 रन बनाए। सूर्यकुमार 51 गेंद पर 112 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने सात चौके और नौ सिक्स लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 219.61 का रहा। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मुक़ाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन आखिरी मुक़ाबला हारकर उन्होंने भारत में पहली बार टी20 सीरीज जीतने का मौका गवां दिया।
10 जनवरी को गुवाहाटी में पहला मैच होगा
इस मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 16.4 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज लय में नहीं दिखा और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। अब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 10 जनवरी को गुवाहाटी में पहला मैच होगा। 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनन्तपुरम में होगा।