ब्रेकिंग
हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया मिशन सिंदूर अभी जारी है!,,, सर्वदलीय बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने मीडिया से चर्चा में कहा पाकिस्तान म... Reva shakti: रेवा शक्ति अभियान" की समीक्षा की कलेक्टर श्री जैन ने हरदा: पहली बार निशुल्क एंट्री फीस बैल गाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 51 हजार गुरुवार को धमाको से दहला लाहौर एअरपोर्ट लोग भागे सुरक्षित स्थानों पर! पाक की आवाम मे दहशत क्या फिर भ... आपरेशन सिन्दूर के बाद ईडन गार्डन्स स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

15 तारिक को मार्केट में धमाकेदार एंट्री करेगा OPPO A2 Pro स्मार्टफोन, मिलेंगे जबरजस्त फीचर, देखें कीमत

OPPO A2 Pro Smartphone : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो अपना ‘ए’ सीरीज़ का नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन का नाम OPPO A2 Pro है, जिसे जल्द ही मार्केट में लाए जाने की बात कहीं जा रही है। यह फोन पहले चाइना में लॉन्च होगा, जो 15 सितंबर को किया जा सकता है।

OPPO A2 Pro Smartphone

वहीं इस फोन से जुड़े हुए चाइना टेलीकॉम साइट पर कुछ खुलासे हुए है जहां आपको इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया गया है। अगर आप ओप्पो के फैन है और इसके बारे में जानना चाहते है तो चलिए आपको जल्दी से इसके बारे में बताएं।

OPPO A2 Pro का क्या है प्राइस ?

- Install Android App -

लिस्टिंग के अनुसार, इसके कीमत की बात की जाएं तो इसका प्राइस CNY 2,099 यानी 23,900 रुपये के लगभग की हो सकती है। हालांकि यह दाम कितने जीबी रैम या मैमोरी वेरिएंट का है ये अभी साफ नहीं है। यह हैंडसेट ब्लैक, ब्राउन और पर्पल जैसे कलर वेरिएंट के साथ सेल में उपलब्ध होगा। बाकी अभी इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।

OPPO A2 Pro Features Or Specs Detail

ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगी। प्रोसेसर के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 का आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें तीन वेरिएंट दिए जा सकते है पहला 8जीबी रैम/ 256जीबी स्टोरेज, दूसरा 12जीबी रैम/ 256जीबी स्टोरेज और तीसरा 12जीबी रैम/512जीबी स्टोरेज उपलब्ध है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा का सेटअप मिलता है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 5,000 एमएएच बैटरी दी जाएगी। जो फास्ट चार्जिंंग सपोर्ट में देखने को मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, डुअल 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर देखने को मिलेंगे।