ब्रेकिंग
झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं Harda news: रेलवे स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण के नाम पर 45 दुकानदारों को बेदखली के आदेश! कांग्रेस प्... शराब: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत!  पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार! आज का मौसम दिल्ली पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा तो मध्य भारत मे आँधी बारिश की सम्भावन... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की 24वीं किस्त मिलने वाली है, जानें तारीख और पूरा अपडे... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन किया

15 साल की नाबालिग के साथ 4 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, रिपोर्ट नही कराने का भाजपा नेता बना रहे दबाव

मकड़ाई समाचार इंदौर। इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की एक नाबालिग के साथ 4 युवकों ने गैंगरेप किया। आरोपी उसे शनिवार को घर से बुलाकर चोरल ले गए थे। नाबालिग के साथ उसकी दो सहेलियां भी थीं, जो घटना के बाद से लापता हैं। परिजनों ने उनके साथ भी अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस लड़कियों की तलाश कर रही हैं। वहीं फरार आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया जा रहा है।

आरोपियों के ठिकानों पर रात को पुलिस ने दबिश दी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इस मामले में दो भाजपा नेताओं की भी तलाश की जा रही है। इन दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवार पर FIR दर्ज न कराने के लिए दबाव बनाया था। सीएसपी जयंत राठौर ने बताया कि आरोपी समीर, आसिफ, बिट्टू, हसनैन की तलाश की जा रही है। ये सभी गांजा पीने के आदी हैं और नशे की हालत में यहां-वहां घूमते रहते हैं। शनिवार को ये अपनी कार से तीन लड़कियों को साथ में लेकर चोरल के जंगल में गए थे, जहां उन्होंने एक लडक़ी को शराब भी पिलाई और बाद में उसके साथ चारों युवकों ने दुष्कर्म किया।

बताया जा रहा है कि पीड़ित और संबंधित आरोपी आपस में परिचित हैं। हालांकि इनका कोई आपराधिक रिकार्ड भी नहीं मिला है। पुलिस ने भाजपाई रेहान शेख और जुनैद के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है, जिन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं करने के लिए दबाव बनाया था।

दो लड़िकयों की तलाश

- Install Android App -

पुलिस की जांच में पता चला है कि इनके साथ दो और नाबालिग लड़कियां भी थीं जो इनके साथ गई थीं। वे न तो घर लौटी हैं और न ही उनके बारे में कोई जानकारी मिली है। उनके परिजनों को अंदेशा है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो गई हो। सदर बाजार टीआई अजय वर्मा ने बताया कि इस मामले में आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का नाम घोषित करने का प्रस्ताव भेजा है।

आरोपी भाजपा नेता क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में 

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने वार्डों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में अपराधियों भी को शामिल कर लिया। इसका ताजा उदाहरण वार्ड 8 का सदस्य रेहान शेख है। उस पर पीड़िता के परिवार को धमकाने का केस दर्ज हुआ है। वह इस समय वार्ड का भाजपा अध्यक्ष भी है।

@इंदौर से निलेश शर्मा की रिपोर्ट