राजस्थानं । धौलपुर जिले में 16 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप करने का मामला आया है। जिसमें दो युवको ने दुष्कर्म कर पीड़िता को जंगल में ही छोड़कर फरार हो गए। आरोपियों ने सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम चंबल के बीहड़ों में दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने एक आरोपी की पहचान भी कर ली है । पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है|
धौलपुर महिला थानाप्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि वारदात धौलपुर शहर कोतवाली इलाके में 24 अप्रेल की रात को हुई। इस संबंध में दर्ज की गई रिपोर्ट में पीड़िता की मां ने बताया कि 24 अप्रेल की रात को उसकी 16 साल की बेटी घर के पीछे शौच के लिए गई थी। वहां से बाइक सवार दो युवक उसकी बेटी का अपहरण कर उसे चंबल के बीहड़ों में ले गए। वहां दोनों आरोपियों ने कट्टे की नोक पर उसकी बेटी के साथ गैंगरेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नाबालिग को जंगलों में ही छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता की मां की ओर से दी गई रिपोर्ट पर महिला थाने में गैंगरेप के साथ ही पोक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है. गैंगरेप का मामला दर्ज होने के बाद पीड़िता का मेडिकल मुआयना करा लिया गया है. पीड़िता ने एक आरोपी की पहचान भी कर ली है. दूसरे आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हुई है|