ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

17 साल की इस लड़की के पैर दुनिया में सबसे लंबे, देखें Photo

मकड़ाई समाचार टेक्सास। ये दुनिया किसी अजूबे से कम नहीं है और इसमें रहने वाले कुछ इंसान भी कभी-कभी ऐसे विलक्षण गुणों से खान हैं, जो पूरी दुनिाय को अचंभित कर देते हैं। अब अमेरिका की एक 17 वर्ष की लड़की के नाम दुनिया के सबसे लंबे पैर होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टैक्सास की रहने वाली मैका क्यूरिन के पैरों की लंबाई लगभग डेढ़ मीटर है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की किशोर श्रेणी में भी यह रिकॉर्ड दर्ज भी दर्ज हुआ है। क्यूरिन की कुल लंबाई 6 फीट 10 इंच है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट ने बताया है कि मैका क्यूरिनबायां पैर 135.267 सेमी (53.255 इंच) लंबा है, जबकि उसका दायां पैर 134.3 सेमी (52.874 इंच) है। वेबसाइट ने बताया कि उसके पैर उसकी कुल ऊंचाई का 60 प्रतिशत है। गौरतलब है कि उनके परिवार में सभी सदस्यों की लंबाई औसत ही है, लेकिन मैका क्यूरिन की लंबाई सबसे ज्यादा है।

रूसी महिला का तोड़ा रिकॉर्ड

- Install Android App -

मैका क्यूरिन ने रूस की एकातेरिना लिसिना से विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। 2017 में लिसिना 6 फीट 8.77 इंच की ऊंचाई के साथ दुनिया की सबसे लंबी महिला पेशेवर मॉडल होने का गिनीज रिकॉर्ड बनाया था। उनके बाएं पैर की लंबाई 132.8 सेमी और दाएं पैर की लंबाई 132.2 सेमी मापी गई थी। गौरतलब है कि क्यूरिन टिकटॉक पर भी एक्टिव हैं। ऐसे में 2018 में उन्हें अपने पैरों की लंबाई का अहसास हुआ था, जब उन्हें अपने साइज की लेगिंग नहीं मिल पा रही थी। तब उनसे किसी ने कहा था कि क्या वह कस्टमाइज लेगिंग लेना चाहती हैं। इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने पैरों को मापा और गिनीज बुक के लिए आवेदन कर दिया।

मॉडलिंग करना चाहती है मैका क्यूरिन

मैका क्यूरिन गिनीज बुक के साथ बातचीत में कहा कि अधिक लंबाई होने के कई फायदे भी हैं और नुकसान भी। उन्होंने कहा कि ऐसी शारीरिक बनावट होने से उन्हे गर्व है। इस रिकॉर्ड को हासिल करने के बाद कॉलेज जाने और दुनिया की सबसे बड़ी पेशेवर मॉडल होने का रिकॉर्ड हासिल करने की उम्मीद कर रही हैं।