IPL News: आईपीएल का सट्टा है जोरो पर, पुलिस ने दांव लगाते सटोरियों को पकड़ा
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सागर । थाना क्षेत्र मोतीनगर की पुलिस टीम ने आईपीएल का सट्टा खेलते सटोरिए को पकड़ा है। सटोरिए के पास से से नगद 35 हजार रुपये मोबाईल मिला है।पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि संजय उर्फ सोनू पिता आनंद बोहरे निवासी बड़ा बाजार रविशंकर वार्ड को खेत में मोबाइल पर सट्टा का अंक लिखते हुए पकड़ा। सोनू से सट्टा खिलाने का लाइसेंस मांगा जो वह नही बता पाया। पुलिस ने सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने झंडा चौक में अंक पर्ची से सट्टा खिलाते साहिल उर्फ बिट्टू पिता राजाराम कोरी को गिरफ्तार किया है।जब से आईपीएल क्रिकेट शुरु हुआ है लोग इससे रुपये कमाने के लिए कई प्रकार एप आनलाईन गेम मं उलझकर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर रहे है।
(Photo Source – Internet)