Harda Big news: 3 बेटियों वाली गर्भवती मां को ससुराल वालों ने घर से निकाला ! एसपी से लगाई गुहार !
हरदा । पुरुष प्रधान समाज आज भी कितना हावी है इसकी बानगी इस मामले से मिलती है। सिराली तहसील की एक स्त्री को 3 बेटियां होने के बाद उसकी ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। अभी पार्वती चौथी बार गर्भवती है । उसे 3 माह का गर्भ है। सास ससुर जहां ताने मारते हैं वहीं पति आये दिन लड़ाई झगड़े कर पीटता है। गरीब मां बाप की बेटी घर से निकाले जाने से व्यथित है। उसने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है । शिकायत की कॉपी महिला आयोग भोपाल, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, महिला एवं बाल विकास केंद्र हरदा व वन स्टाप सेंटर, जपं हरदा को भेजी है।
पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत,,,
प्रति,