ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

Harda Big news: 3 बेटियों वाली गर्भवती मां को ससुराल वालों ने घर से निकाला ! एसपी से लगाई गुहार !

Oplus_0

हरदा । पुरुष प्रधान समाज आज भी कितना हावी है इसकी बानगी इस मामले से मिलती है। सिराली तहसील की एक स्त्री को 3 बेटियां होने के बाद उसकी ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। अभी पार्वती चौथी बार गर्भवती है । उसे 3 माह का गर्भ है। सास ससुर जहां ताने मारते हैं वहीं पति आये दिन लड़ाई झगड़े कर पीटता है। गरीब मां बाप की बेटी घर से निकाले जाने से व्यथित है। उसने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है । शिकायत की कॉपी महिला आयोग भोपाल, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, महिला एवं बाल विकास केंद्र हरदा व वन स्टाप सेंटर, जपं हरदा को भेजी है।

पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत,,,

 

प्रति,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, हरदा

विषयः- आवेदिका को पुत्र नहीं होने के कारण अत्यधिक मारपीट करने तथा मारपीट कर 17 अप्रैल 2024 को पति, सास, ससुर द्वारा घर से निकाल दिये जाने बाबत

आवेदिकाः-

पार्वती बाई उर्फ पारू पत्नि प्रहलाद पुत्री तम्मल यादव (गवली) उम्र 30 साल धंधा ग्रहणी निवासी ग्राम उमरी हाल निवासी ग्राम दृगपालपुर थाना सिराली जिला हरदा

अनावेदकगणः-

1- प्रहलाद यादव (गवली) पिता तम्मल

2- तम्मल यादव पिता बुद्ध

3- नर्बदीबाई पत्नि तम्मल यादव तीनो निवासीगण ग्राम उमरी थाना सिराली जिला हरदा

- Install Android App -

महोदय जी,

मै आवेदिका का विवाह आज दिनांक से लगभग 13 साल पूर्व ग्राम उमरी में अनावेदक पहलाद के साथ हिन्दू जाति रीति रिवाज अनुसार हुआ है।

मैने विवाह के पश्चात एक पुत्री बुधिया को जन्म दिया पुत्री बुधिया के जन्म के तीन साल बाद दूसरी पुत्री नेहा का जन्म हुआ। मेरी सास, ससुर, पति मुझसे पुत्र चाहते थे। किन्तु पुत्री नेहा के जन्म के बाद तीसरी बान भी मुझे पुत्री शांति पैदा हई जो वर्तमान मे लगभग 1 साल की हो गई है अर्थात मुझे लगातार 3 लडकियाँ पैदा हई है।

तीसरी पुत्री के जन्म के बाद से ही मेरा पति अपने माता पिता के कहने पर मुझसे लगातार मारपीट करने लगा। मेरी सास व ससुर भी गंदी गंदी गालियाँ देते रहे है। मेरे पति कहते है कि हमारा वंश डुबा रही है मै विगत एक साल से घोर शारिरिक मानसिक यातना सहन कर रही हू। मेरे माता पिता तथा रिश्तेदारो ने भी कई बार मेरे पति एवं सास ससुर को समझाया लेकिन यह लोग नहीं माने। मेरे माता पिता गरीब मजदूर है वे मेरा भरण पोषण करने में असमर्थ है।

उलेखनीय है कि मै चोथी बार गर्भवती हूं 3 माह का गर्भ है मेरी शारिरिक स्थिति भी अत्यधिक कमजोर है ठीक से खाना खुराक नही मिल पा रहा है तथा सास ससुर द्वारा पुत्र न होने का ताना मारने तथा पति द्वारा मारपीट करने के कारण मै बीमार रहने लगी हू। मेरी ससुराल वाले पतिव सास ससुर मुझे पुत्र का जन्म न होने की शंका के कारण विगत 5, 6 माह से परेशान करते है तथा पति मेरे साथ मारपीट करता है मेरे पति कहते है कि तुझे पुत्र नहीं हुआ है इस कारण मेरे माता पिता तुझे पसंद नही करते है मेरे पति विगत 4-5 माह से मेरे साथ अत्यधिक मारपीट कर रहे है। मेरे पति से आज से 10-11 दिन पहले मारपीट कर घसीटते हुये मुझे घर से बाहर निकाल दिया मै मेरे पिता के गांव जो कि एक किलो मीटर दूर है ग्राम दृगपालपुर आ गई मेरी तबीयत खराब हो गई थी उक्त घटना के 4-5 दिन बार दिनांक 22-4-24 को मैने थाना सिराली मे लिखित रिपोर्ट की थी ।

मेरी तीनों पुत्री बुधिया 8 साल, नेहा 5 साल तथा शांति 1 साल मेरे बिना गंभीर हालत मे मेरी ससुराल मे ही है। माँ के बिना दूध मुँही बच्ची शांति का रो-रो कर बुरा हाल है मेरी तीनो पुत्रियो की तकलीफो के कारण मैं भी घोर मानसिक यातना सह रही हू ।

मेरे पति सास, ससुर मुझे पुत्र उत्पन्न न होने के कारण मुझसे मारपीट करते है तथा मेरी तीनो पुत्रीयो को भी मानसिक यातना सहन करना पड रहा है ।

श्रीमान से करबद्व निवेदन है कि मेरे पति सास ससुर के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर मुझे व मेरी तीनो पुत्रीयो (8साल, 5 साल तथा 1 साल) को न्याय दिलाया जावे। यही विनय है ।

ता०:- 29-4-24

आवेदिका

मो0 7770954220

प्रतिलिपि

1- महिला आयोग म०प्र०भोपाल
2- मुख्यमंत्री हेल्प लाइन म०प्र०भोपाल
3- महिला एवं बाल विकास केन्द्र हरदा
4- वन स्टाप सेंटर, जनपद पंचायत हरदा