ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

बड़ी खबर एमपी: जयस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामदेव जी काकोड़िया के ऊपर प्राण घातक हमला, इंदौर रैफर

देवास खाते गांव: सोमवार शाम को जयस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामदेव काकोड़िया के ऊपर जान लेवा हमला हुआ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी समाज में ही एक शादी के कार्यक्रम में उनको गांव बुलाया था।
इस दौरान लगभग दस बारह लोगो ने उन पर हमला बोल दिया।  इस हमले में उनकी कार में भी तोड़फोड़ की उनका एक साथी भी घायल है। उसे भी चोट आई। रामदेव को गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर किया गया।

लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले हुए रामदेव पर हुए हमले पर समाज में भी आक्रोश है।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। हमलावर कोन थे। उनके पीछे किसका हाथ था।

आनंद राय बोले,,

शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र में जयस प्रदेश अध्यक्ष पर कल शाम को जानलेवा हमला हुआ है, वह MY असप्ताल के न्यूरोसर्जरी वार्ड में भर्ती है, जीवन मौत से जूझ रहे हैं…

- Install Android App -

उनका एक साथी भी गम्भीर रूप से घायल है, उनकी कार पूरी तरह फोड़ दी गई है

जयस लोकतंत्र को अपने लहू से सींच रहा है, हम संविधान विरोधी ताकतों को कभी सत्ता नहीं मिलने देंगे अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं

#PS हरणगांव, जिला देवास (मप्र)
#विधानसभा खातेगांब

आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।,,

जयस साथी भाई रामदेव ककोडिया पर कल रात कुछ लोगो ने जानलेवा हमला किया कल रात गम्भीर हालात में उन्हें इंदौर MYH में भर्ती किया गया, उनके साथ और भी लोग घायल है, देवास SP महोदय से निवेदन मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

इंजी_लोकेश_मुजाल्दा_जयस_राष्ट्रीय_अध्यक्ष