मकड़ाई एक्सप्रेस 24अंबिकापुर।शहर मे शुक्रवार को होली के त्योहर पर भी सड़क हादसे में कमी नही आई।अंबिकापुर के भगवानपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को मोटरसाइकिल व स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना दो युवकों की मौत और दो युवक गंभीर घायल हैं।
रंग खेलने निकले थे युवक हुए हादसे के शिकार
मिली जानकारी के अनुसार होली के त्यौहार पर युवको का अपने दोस्तो के साथ रंग खेलने जुनून होता है। युवक रजक(25) अपने दोस्त के साथ होली खेलने निकला था। वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित भगवानपुर में उनकी मोटरसाइकिल की स्कूटी से जोरदार टक्कर हो गई। स्कूटी पर गांधीनगर निवासी अंकित यादव(26) और उसका दोस्त सवार था।
लोगो ने पहुचाया अस्पताल
होली की मस्ती में युवाओं ने हेलमेट भी नहीं पहना था। आसपास मौजूद लोगों ने सभी को सड़क से उठाया और मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया। घायल युवकों को भी गंभीर चोट है।एक युवक के चेहरे की कई हड्डियां टूट गई हैं।
घटना से मृतकों के स्वजन में मातम पसर गया है। बड़ी संख्या में स्वजन और परिचित भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए थे।अंबिकापुर शहर में पुलिस की सख्ती के बाद भी सुबह से ही दोपहिया वाहनों में तीन सवारी और तेज गति से वाहन चलाकर युवाओं को मस्ती करते देखा गया।