ब्रेकिंग
हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद वॉर्नर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बने सुप्रीम कोर्ट ने सुशील कुमार की जमानत रद्द की ईडी के सामने पेश हुए सुरेश रैना नोबेल पाने के लिए इस तरह के हथकंड़ अपना रहे डोनाल्‍ड ट्रंप अब शरीफ के बिगड़े बोल, भारत को दुश्मन बताया कहा- पानी की एक बूंद नहीं छीनने देंगे शिनजियांग-तिब्बत रेल परियोजना को 2025 में ही शुरू करेगा चीन

मोटर साईकिल और स्कूटी की आमने सामने टक्कर में 2 की मौत 2 घायल

मकड़ाई एक्सप्रेस 24अंबिकापुर।शहर मे शुक्रवार को होली के त्योहर पर भी सड़क हादसे में कमी नही आई।अंबिकापुर के भगवानपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को मोटरसाइकिल व स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना दो युवकों की मौत और दो युवक गंभीर घायल हैं।

रंग खेलने निकले थे युवक हुए हादसे के शिकार

मिली जानकारी के अनुसार होली के त्यौहार पर युवको का अपने दोस्तो के साथ रंग खेलने जुनून होता है। युवक रजक(25) अपने दोस्त के साथ होली खेलने निकला था। वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित भगवानपुर में उनकी मोटरसाइकिल की स्कूटी से जोरदार टक्कर हो गई। स्कूटी पर गांधीनगर निवासी अंकित यादव(26) और उसका दोस्त सवार था।

 

- Install Android App -

लोगो ने पहुचाया अस्पताल

होली की मस्ती में युवाओं ने हेलमेट भी नहीं पहना था। आसपास मौजूद लोगों ने सभी को सड़क से उठाया और मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया। घायल युवकों को भी गंभीर चोट है।एक युवक के चेहरे की कई हड्डियां टूट गई हैं।

घटना से मृतकों के स्वजन में मातम पसर गया है। बड़ी संख्या में स्वजन और परिचित भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए थे।अंबिकापुर शहर में पुलिस की सख्ती के बाद भी सुबह से ही दोपहिया वाहनों में तीन सवारी और तेज गति से वाहन चलाकर युवाओं को मस्ती करते देखा गया।