25 वर्षीय लवली बैरागी की हॉस्पिटल में मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होंम के डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप,एसपी को सौपा ज्ञापन

अतः आज श्री वैष्णव बैरागी समाज चतुर्थ संप्रदाय सामाजिक संगठन के बैनर तले मृतिका लवली वैष्णव के परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में समाजबंधुओं द्वारा कलेक्टर महोदय हरदा एवं पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा को ज्ञापन दिया गया। आज के ज्ञापन में मृतिका के भाई शुभम वैष्णव ने स्पष्ट रूप से शासन और प्रशासन से कहा गया कि जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए मृतिका लवली वैष्णव की मौत की जांच की जाए एवं जो भी दोषी हो उन पर कठोर कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन के साथ चाचा मिथलेश वैष्णव ने कहा कि बेटी लवली वैष्णव की मौत पर समस्त वैष्णव बैरागी समाज आक्रोषित है, समाज में गहरा आवेश है। शासन और प्रशासन से समाज स्पष्ट रूप से कहती है कि वैष्णव बैरागी समाज पुरातनकाल से ही शास्त्र सम्मत धर्म पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण एवं जनकल्याण की दिशा में कार्य करते हुए आई है, किन्तु नारी का जहां अपमान हुआ है, राष्ट्र का जहां नुकसान हुआ है, और गरीबों पर जब जुल्म हुआ है, निश्चित रूप से हमने शास्त्र के स्थान पर शस्त्र का रास्ता भी चुना है, वीर बंदा बैरागी की वीरता देश रक्षा में किया गया उनका बलिदान इसके जीवंत उदाहरण है।
हरदा जिला अध्यक्ष श्री विष्णुप्रसाद शर्मा ने कहा कि यदि उक्त घटना को गंभीरता से नहीं लिया गया या इसमें किसी राजनैतिक आकाओं द्वारा आरोपियों को संरक्षण दिया जाता है, या त्वरित कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में श्री महेशजी बैरागी के नेतृत्व में समस्त वैष्णव बैरागी समाज, समस्त संत–महंत समाज जल्द ही हरदा जिले के साथ संपूर्ण मध्यप्रदेश में घंटी की ध्वनि, घड़ियाल की आवाज और शंख के शंखनाद से बड़ा आंदोलन करेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन–प्रशासन की रहेगी ।
सुनील वैष्णव हरदा ने कहा कि वैष्णव बैरागी समाज की एक ही माँग है कि इलाज में क्या कमियां रही, अथवा क्या गलतियां रही की चंद घंटों में एक जवान बेटी की मौत हो जाती है, परिजनों की आँखों देखी हॉस्पिटल में जो लापरवाही की गई उसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता अतः बारंबार आग्रह है कि जल्द से जल्द एक जाँच कमेटी का गठन कर, सूक्ष्मता से डॉक्टर एवं हॉस्पिटल की जाँच की जाए एवं परिवार तथा वैष्णव बैरागी समाज के सामने यह स्पष्ट किया जाए की लवली वैष्णव की मौत का वास्तविक कारण क्या रहा। यदि इसमें किसी की लापरवाही पाई जाती है तो जल्द ही उस पर कठोर कार्यवाही की जाए। आज ज्ञापन में बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थिति थे जिसमें मृतिका के चाचा मिथलेशजी वैष्णव, (भाई) शुभमजी वैष्णव, हरदा जिला अध्यक्ष विष्णुप्रसाद शर्मा, सत्यनारायणजी बैरागी (मा.सा.) हरदा, राधेश्यामजी बैरागी (टिमरनी), विष्णुप्रसादजी बैरागी (कुसमानिया), सुभाषजी शास्त्री (हरदा), बाबूलाल बैरागी (कुसमानिया), लक्ष्मणजी वैष्णव (किलोदा), शंभुदयालजी बैरागी (खिरकिया), बालकृष्णजी बैरागी (खिरकिया), प्रहलादजी बैरागी (भिलाई), रामनिवासजी बैरागी (कुसमानिया), कैलाशजी बैरागी (कुसमानिया), राजकुमारजी बैरागी (अतरसमा), महेशजी शर्मा (हरदा), दयारामजी बैरागी (खेरखेड़ा), शंकरदासजी बैरागी (बिलोदा), सुनीलजी वैष्णव (हरदा), राकेशजी वैष्णव (हरदा), राजकुमारजी बैरागी (सोडलपुर), मयूरजी बैरागी (कुसमानिया), सुशीलजी बैरागी (हरदा), आशुतोष बैरागी (हरदा), अभिषेक बैरागी (हरदा) के साथ ही अन्य समाजबंधु उपस्थित थे।
उपस्थित सभी समाजबंधुओं ने ज्ञापन देने के पश्चात निर्णय लिया की जल्द एवं निष्पक्ष कार्यवाही नहीं किये जाने पर आंदोलन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के समाजबंधुओं का भी आव्हान किया जाएगा।
इनका कहना है।
युवती की मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही प्रकरण दर्ज है। पुलिस या प्रशासन द्वारा कोई जांच की शिकायत मिलेगी तो हम जांच करेगे।
श्री सिह सीएमएचओ जिला अस्पताल हरदा