ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर...

25 वर्षीय लवली बैरागी की हॉस्पिटल में मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होंम  के डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप,एसपी को सौपा ज्ञापन

मकड़ाई समाचार हरदा। होनहार सामाजिक क्षेत्रो में आगे रहने वाली लवली बैरागी की मौत की गहन जाँच हेतु समाजजनों द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जाँच की मांग की। जारी प्रेस विज्ञप्ति में मृतक युवती के परिजनों ने बताया कि दिनांक 28 अगस्त 2022 को दोपहर 3.00 बजे के लगभग हरदा जिले की ग्राम पोखरनी में 25 वर्षीय बालिका लवली वैष्णव पिता रूपदास वैष्णव को ततैइया ने काटा इसके पश्चात खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ.आर.के.विश्वकर्मा के प्राथमिक उपचार के पश्चात हरदा में डॉ.मनीष शर्मा ने उसका उपचार किया । डॉ.मनीष शर्मा ने बालिका के परिजनों को बोलकर उपचार हेतु भगवती नर्सिंग होम हरदा में भर्ती करवाया गया ।जहां उपचाररत रहते हुए रात्रि 10 बजे के लगभग बालिका की मौत हो गई । मृतिका लवली वैष्णव के चाचा मिथलेश वैष्णव एवं भाई शुभम वैष्णव का कहना है कि  भगवती नर्सिंग होम में बिटिया के उपचार में डॉक्टर, नर्स, मेडिकल संचालक की लापरवाही ने परिवार की बिटिया को मौत की नींद सुलाया है।
अतः आज श्री वैष्णव बैरागी समाज चतुर्थ संप्रदाय सामाजिक संगठन के बैनर तले मृतिका लवली वैष्णव के परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में समाजबंधुओं द्वारा कलेक्टर महोदय हरदा एवं पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा को ज्ञापन दिया गया। आज के ज्ञापन में मृतिका के भाई शुभम वैष्णव ने स्पष्ट रूप से शासन और प्रशासन से कहा गया कि जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए मृतिका लवली वैष्णव की मौत की जांच की जाए एवं जो भी दोषी हो उन पर कठोर कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन के साथ चाचा मिथलेश वैष्णव ने कहा कि बेटी लवली वैष्णव की मौत पर समस्त वैष्णव बैरागी समाज आक्रोषित है, समाज में गहरा आवेश है। शासन और प्रशासन से समाज स्पष्ट रूप से कहती है कि वैष्णव बैरागी समाज पुरातनकाल से ही शास्त्र सम्मत धर्म पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण एवं जनकल्याण की दिशा में कार्य करते हुए आई है, किन्तु नारी का जहां अपमान हुआ है, राष्ट्र का जहां नुकसान हुआ है, और गरीबों पर जब जुल्म हुआ है, निश्चित रूप से हमने शास्त्र के स्थान पर शस्त्र का रास्ता भी चुना है, वीर बंदा बैरागी की वीरता देश रक्षा में किया गया उनका बलिदान इसके जीवंत उदाहरण है।
हरदा जिला अध्यक्ष श्री विष्णुप्रसाद शर्मा ने कहा कि यदि उक्त घटना को गंभीरता से नहीं लिया गया या इसमें किसी राजनैतिक आकाओं द्वारा आरोपियों को संरक्षण दिया जाता है, या त्वरित कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में श्री महेशजी बैरागी के नेतृत्व में समस्त वैष्णव बैरागी समाज, समस्त संत–महंत समाज जल्द ही हरदा जिले के साथ संपूर्ण मध्यप्रदेश में घंटी की ध्वनि, घड़ियाल की आवाज और शंख के शंखनाद से बड़ा आंदोलन करेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन–प्रशासन की रहेगी ।

- Install Android App -

सुनील वैष्णव हरदा ने कहा कि वैष्णव बैरागी समाज की एक ही माँग है कि इलाज में क्या कमियां रही, अथवा क्या  गलतियां  रही की चंद घंटों में एक जवान बेटी की मौत हो जाती है, परिजनों की आँखों देखी हॉस्पिटल में जो लापरवाही की गई उसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता अतः बारंबार आग्रह है कि जल्द से जल्द एक जाँच कमेटी का गठन कर, सूक्ष्मता से डॉक्टर एवं हॉस्पिटल की जाँच की जाए एवं परिवार तथा वैष्णव बैरागी समाज के सामने यह स्पष्ट किया जाए की लवली वैष्णव की मौत का वास्तविक कारण क्या रहा। यदि इसमें किसी की लापरवाही पाई जाती है तो जल्द ही उस पर कठोर कार्यवाही की जाए। आज ज्ञापन में बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थिति थे जिसमें मृतिका के चाचा  मिथलेशजी वैष्णव, (भाई)  शुभमजी वैष्णव, हरदा जिला अध्यक्ष  विष्णुप्रसाद शर्मा, सत्यनारायणजी बैरागी (मा.सा.) हरदा, राधेश्यामजी बैरागी (टिमरनी),  विष्णुप्रसादजी बैरागी (कुसमानिया),  सुभाषजी शास्त्री (हरदा),  बाबूलाल बैरागी (कुसमानिया),  लक्ष्मणजी वैष्णव (किलोदा),  शंभुदयालजी बैरागी (खिरकिया),  बालकृष्णजी बैरागी (खिरकिया),  प्रहलादजी बैरागी (भिलाई),  रामनिवासजी बैरागी (कुसमानिया), कैलाशजी बैरागी (कुसमानिया), राजकुमारजी बैरागी (अतरसमा),  महेशजी शर्मा (हरदा),  दयारामजी बैरागी (खेरखेड़ा),  शंकरदासजी बैरागी (बिलोदा), सुनीलजी वैष्णव (हरदा), राकेशजी वैष्णव (हरदा),  राजकुमारजी बैरागी (सोडलपुर), मयूरजी बैरागी (कुसमानिया),  सुशीलजी बैरागी (हरदा), आशुतोष बैरागी (हरदा),  अभिषेक बैरागी (हरदा) के साथ ही अन्य समाजबंधु उपस्थित थे।
उपस्थित सभी समाजबंधुओं ने ज्ञापन देने के पश्चात निर्णय लिया की जल्द एवं निष्पक्ष कार्यवाही नहीं किये जाने पर आंदोलन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के समाजबंधुओं का भी आव्हान किया जाएगा।
इनका कहना है। 
 युवती की मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही प्रकरण दर्ज है। पुलिस या प्रशासन द्वारा कोई जांच की शिकायत मिलेगी तो हम जांच  करेगे।
श्री सिह सीएमएचओ जिला अस्पताल हरदा