Harda News: राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालयों में ‘विशेष भोज’ होगा, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, सहित कलेक्टर SP भी पहुचेगे कार्यक्रम में
हरदा : प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिले के सभी प्राथमिक व माध्यमिक शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों के लिये सब्जी, खीर, पुड़ी, हलवा, लड्डू का विशेष भोज आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में एकीकृत माध्यमिक शाला तजपुरा में आयोजित विशेष भोज कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर के साथ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन भी शामिल होंगे।
गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में होने वाले विशेष भोज में शामिल होने के लिये अन्य अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये है। विशेष भोज में खिरकिया विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक शाला पहटकला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया उपस्थित होंगे जबकि हरदा विकासखण्ड में शासकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ीनीमा में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा तथा शासकीय माध्यमिक शाला दीपगांवकला में डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव नागू उपस्थित रहेंगे।