ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

27 साल के दामाद से साथ भाग गई सास, बच्चे कर रहे पापा-नानी का इंतजार

प्रेमी कि अपने घर में एंट्री करवाने के लिए महिला ने अपनी बेटी से उसकी शादी करवा दी

Rajasthan News : कहते हैं प्यार ना तो उम्र देखता है ना जात। बस अपने मोहब्बत को पाने के लिए हर कोशिश करता है। इश्क को पाने के लिए वो घरवालों और समाज से लड़ने में देरी नहीं करता। ऐसी ही एक लव स्टोरी राजस्थान के सिरोही जिले से सामने आई है। जहां 27 साल का दामाद अपनी सास को दिल दे बैठा। फिर दोनों घर छोड़कर भाग गए।

पुलिस कर रही तलाश

इस लव स्टोरी में दो बच्चे, शख्स की पत्नी और ससुर सदमे में हैं। घर के जमाई राजा नए साल के पहले दिन अपनी सास को लेकर फरार हो गया। इस प्रेमी जोड़े का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया।

- Install Android App -

एक बच्ची साथ ले गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार शख्स के तीन बच्चे हैं। दामाद अपनी साथ के साथ एक बच्ची को भी ले गया। पीछे से उसके दो बच्चे अपने पापा और नानी का इंतजार कर रहे हैं। यह प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली। प्रेमी जोड़ा लगातार ठिकाने बदल रहा है।

लंबे समय से चला रहा था प्रेम प्रसंग

पुलिस थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने बताया कि दामास व सास के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था। प्रेमी कि अपने घर में एंट्री करवाने के लिए महिला ने अपनी बेटी से उसकी शादी करवा दी। बाद में प्रेमी को घर जमाई रख लिया। इस दौरान दोनों प्रेम कहानी परवान चढ़ती रही। आखिरकार उन्होंने अपनी नई दुनिया बसाने का फैसला लिया और घर छोड़कर भाग गए।