Big breaking news छीपाबड़: कुएं में गिरने से 27 वर्षीय युवक मनीष बांके गुर्जर की मौत, परिवार में छाया मातम
खिरकिया। छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सारसुद में आज सुबह गांव के एक ही एक युवक मनीष बांके गुर्जर पिता मधुरा दास बांके उम्र 27 साल निवासी सारसुद की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। जब पड़ोसियों ने देखा कि ट्रेक्टर काफी समय से खड़ा है। और कोई नजर नहीं आ रहा। तब पास में जाकर देखा तो कुएं में लाश दिखी। उसके बाद परिवार और गांव वालो को सूचना दी । मौके पर फिर पुलिस पहुंची। शव को कुएं से बाहर निकाला गया।
मकड़ाई एक्सप्रेस से चर्चा में थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया कि मृतक युवक ट्रेक्टर से खेत बखरने गया था। प्यास लगने पर वो कुएं में पानी पीने गया । इस दौरान एंगल की सिर में चोट लग गई । वो कुएं में गिर गया। बताया जा रहा है कि उसके तैरना भी नहीं आता था। मृतक की लाश को निकाला गया। मर्ग कायम कर पीएम के लिए शव खिरकिया अस्पताल भेजा गया। इधर घटना के बाद परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वही पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही पुष्टि हो पायेगी। छीपाबड़ पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई।