ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

3 january: सारिका ने बताया सूरज और पृथ्‍वी की बदलती दूरी का विज्ञान

बुधवार (3 जनवरी) की सुबह जब कोहरे और ठिठुरन भरी थी तब आप सोच रहे होंगे कि सूर्य काश पास होता और कुछ गरमाहट देता , लेकिन वास्‍तविकता यह है कि सूर्य सचमुच में पृथ्‍वी के सबसे पास था । नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने सूरज और पृथ्‍वी की बदलती दूरी का विज्ञान बताते हुये जानकारी दी कि पृथ्‍वी सूर्य की परिक्रमा अंडाकार पथ मे करती है । इस कारण यह साल में एक दिन सूर्य के सबसे पास आती है और एक दिन सबसे दूर ।

सारिका ने बताया कि बुधवार 3 जनवरी को सुबह 6 बजकर 8 मिनिट पर पृथ्‍वी सूर्य के सबसे पास के बिंदु पर थी । यह दूरी घटकर 14 करोड 71 लाख 632 किमी रह गई थी । इसे पेरिहेलियन बिंदु पर आना कहते हैं । पास आने पर भी उत्‍तरीगोलार्द्ध के स्‍थानों पर सूर्य की तुलना में झुकाव होने के कारण सूर्य की किरणें इस समय तिर‍छी पड़ रही हैं इसलिये ठंडक का अहसास हो रहा है ।

सूर्य 5 जुलाई को पृथ्‍वी से सबसे दूर के बिंदु पर होगा जिसे अपहेलियन बिंदु पर आना कहते हैं ।उस समय सूर्य की दूरी 15 करोड़ 20 लाख किमी से भी अधिक हो जायेगी ।

- Install Android App -

सारिका ने बताया कि पेरिहेलियन कब होगा यह बदलता रहता है । हर 58 साल मे इसमे एक दिन का अंतर आ जाता है । सन 6430 में यह 21 मार्च को सूरज के पास आया करेगी ।

तो पास आये सूरज की गर्मी पर विजय पाती शीतलता का उठाइये आनंद।

– सारिका घारू @GharuSarika