ब्रेकिंग
इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद

32 माह के एरिया की राशि का भुगतान 6% ब्याज सहित सरकार पेंशनर को दीपावली के पूर्व दे

मकड़ाई समाचार भोपाल। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को पेशनर्स एसोशियेशन ने पत्र लिखकर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश मीडिया प्रभारी आर बी सगर ने कहा कि प्रदेश में 463000 पेंशनर हैं जिसमें कई पेंशनर ऐसे है जोकि अल्प पेंशन से अपना जीवन यापन कर रहे हैं । शासकीय कर्मचारियों को दीपावली से पहले ₹10000 का एवं सातवें वेतन आयोग की घोषणा का भुगतान किया जाना है। उसी कड़ी के तहत आप पेशनर्स का भी ध्यान रखे। कोविड-19 महामारी के चलते पेंशनर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है इसलिए दीपावली पूर्व पेंशनरों को दिनांक 1 -2- 2006 से दिनांक 31-8 -2008 तक के 32 माह के एरिया की राशि का भुगतान 6% ब्याज सहित देने के उच्च न्यायालय के निर्णय के परिपालन को सुनिश्चित कर भुगतान कराया जाए 1 जुलाई 19 से 5% 1 जनवरी 2020 से 4% महंगाई राहत का भुगतान कराया जाए दिनांक 1 एक 2016 के साथ सातवें वेतनमान का भुगतान कराया जावे गंभीर बीमारियों से पीड़ित पेंशनरों को निशुल्क दवाई उपलब्ध कराने राज्य शासन के कल्याणकारी नीति के तहत पर्याप्त बजट जिले वार आवंटित किया जाए । माह अप्रैल 2020 से प्रारंभ कराया जाने वाला मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना जो कोरोना महामारी से प्राप्त नहीं हो हो सका प्रारंभ कराया जावे। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 हटाया जाए जिसमें दोनों राज्यों के पेंशनर के स्वतः के भुगतान दोनों राज्य शासन के सहमति अनिवार्य है जिसके कारण पेंशन के भुगतान में अनावश्यक विलंब हो रहा है पेंशन के व्यापक हित संरक्षण की दिशा में उपरोक्त वर्णित लंबी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की ।