ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

40 लाख रुपए की स्मैक के साथ तस्कर को दबौचा


भोपाल  । प्रदेश की मुरैना पुलिस ने नशे के  एक तस्कर को 40 लाख रुपए की स्मैक के साथ दबौचने में कामयाबी हासिल की है। आरोपित लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहा है। आरोपी लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहा है। एक साल पहले मुरैना पुलिस ने  आरोपी को 300 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था। आरोपी के खिलाफ पहले से एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच व इंदरगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को रामकुई पर स्थित मोटे महादेव मंदिर के पास से मुरैना निवासी अनीस,को पकड़ा है। पुलिस को आरोपित के पास से 40 लाख रुपये की कीमत की 370 ग्राम स्मैक मिली है। यह कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार की बताई गई है।  शुरुआती जांच पुलिस को पता चला है कि आरोपित स्मैक इटावा उत्तर प्रदेश से लाता है। पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है। एसएसपी अमित सांघी के निर्देश पर लंबे समय से स्मैक के खिलाफ जिला पुलिस कार्रवाई कर रही है। एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने बताया कि कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि मुरैना एक बदमाश गेंड़े वाली सड़क व रामकुई क्षेत्र में पुड़ियों में स्मैक के आदी युवकों को बेचता है। इसकी निगरानी की जा रही थी। मंगलवार की सुबह सटीक सूचना मिलने पर एसएसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता व इंदरगंज थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम स्मैक के तस्कर को पकड़ने के लिए गठित की। टीम ने इस क्षेत्र को सर्च किया। संदेही रामकुई पर स्थित मोटे महादेव मंदिर के पास नजर आ गया। आरोपी ने पुलिस को देखते ही दौड़ लगा दी। पुलिस ने उसे दबौच लिया। आरोपी की मौके पर ही तलाशी लेने पर पालीथिन में सफेद रंग का पावडर मिला। जो कि स्मैक है। वजन करने पर स्मैक पैकेट 370 ग्राम का निकला।पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश से स्मैक लाने के बाद आरोपी उसकी एक-एक ग्राम की पुड़िया बनाकर 300 से 400 रुपये में बेचता है। पुलिस आरोपी से उसके ग्राहकों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।इंदरगंज थाना पुलिस ने आरोपित के लिए नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।