ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: सड़क पर आवारा घूम रहे पशुओं की समाजसेवकों ने ली सुध, लगाए रेडियम  Aaj Ka Rashifal | राशिफल दिनांक 27 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Khirkiya News: ग्राम पोखरनी में आवारा कुत्तों की तादात बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल बाइक सवार ... Bhopal News: श्री प्रभात झा ने आदर्श जीवन जिया, वरिष्ठ नेता, लेखक और विचारक श्री प्रभात झा के निधन प... Harda Big News: हंडिया पुलिस को मिली सफलता गुम नाबालिक बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब परीजनों के सु... Harda News: शासकीय कन्या शाला हरदा को नहीं बनाया जावे सी.एम. राईज स्कूल विधायक डॉ. दोगने Harda News: टिमरनी में जन्म मृत्यु पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न Harda News: कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर किसान को 4 लाख रू. की मदद स्वीकृत Harda News: स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न Harda News: पॉलिटेक्निक कॉलेज की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

40105 बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की

मकड़ाई समाचार हरदा|पल्स पोलियो अभियान दिनांक 31 जनवरी  दिन रविवार 2021 को कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में नवजात शिशु को पल्स पोलियों की दो बूंद की दवा पिलाकर पल्स पोलियों कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ के समय डाॅ. किषोर कुमार नागवंषी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा,डाॅ.षिरिष रघुवंषी सिविल सर्जन हरदा, डाॅ राजेष मीणा जिला टीकाकरण अधिकारी,डाॅ.सतीजा मेडिकल आॅफिसर हरदा, आई तिग्गा जिला मीडिया अधिकारी, जिला आईईसी सलाहकार के.के.राजोरिया, श्री उत्तम गोस्वामी श्री सत्येन्द्र शर्मा एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राजेष मीणा ने बताया कि संपूर्ण अभियान में कुल 62813 बच्चो का लक्ष्य रखा गया था जिसमें प्रथम दिवस संपूर्ण जिले में 40105 बच्चों को पालियों की दवा पिलाई गई। जिले में 644 पोलियो बूथ बनाये गये है जिसमें 523 बी-टाईप बूथ, 121 सी-टाईप के बूथ। ए$बी टाईप के 316 बूथो पर प्रथम दिवस पल्स पोलियो बूथ पर ही बैठकर दल द्वारा दवा पिलाई जावेगी, एवं दूसरे एवं तीसरे दिवस घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य किया जावेगा किन्तु सी टाईप के बूथो पर पहले दिवस से ही घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।

राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 62813 जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चो को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें जिले में 643 बूथ बनाये गये है, 09 ट्राजिट टीम व 07 मोबाईल टीम बनाई गयी है। जो कि रेल्वे स्टेषन, बस स्टेण्ड आदि जगहो पर बच्चो को पोलियो रक्षक पिलायेंगी साथ ही मोबाइल टीम जो ईट भट्टे, मजरे टोले, निर्माण स्थल और घुमन्तु आबादी वाले क्षेत्रो में जाकर जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चो को दवा पिलाने का काम करेंगी।

पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु जिला स्तर से सघन निरीक्षण हेतु 07 दलो का भी गठन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. किषोर कुमार नागवंषी द्वारा आम जन से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक बच्चों को पालियो की दवा पिलायें एवं इस पुनित कार्य में सभी अपना सहयोग प्रदान करें।

- Install Android App -

Don`t copy text!