ब्रेकिंग
महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव हंडिया : नवांकुर सखी" की कलश यात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश  कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला...

40105 बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की

मकड़ाई समाचार हरदा|पल्स पोलियो अभियान दिनांक 31 जनवरी  दिन रविवार 2021 को कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में नवजात शिशु को पल्स पोलियों की दो बूंद की दवा पिलाकर पल्स पोलियों कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ के समय डाॅ. किषोर कुमार नागवंषी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा,डाॅ.षिरिष रघुवंषी सिविल सर्जन हरदा, डाॅ राजेष मीणा जिला टीकाकरण अधिकारी,डाॅ.सतीजा मेडिकल आॅफिसर हरदा, आई तिग्गा जिला मीडिया अधिकारी, जिला आईईसी सलाहकार के.के.राजोरिया, श्री उत्तम गोस्वामी श्री सत्येन्द्र शर्मा एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राजेष मीणा ने बताया कि संपूर्ण अभियान में कुल 62813 बच्चो का लक्ष्य रखा गया था जिसमें प्रथम दिवस संपूर्ण जिले में 40105 बच्चों को पालियों की दवा पिलाई गई। जिले में 644 पोलियो बूथ बनाये गये है जिसमें 523 बी-टाईप बूथ, 121 सी-टाईप के बूथ। ए$बी टाईप के 316 बूथो पर प्रथम दिवस पल्स पोलियो बूथ पर ही बैठकर दल द्वारा दवा पिलाई जावेगी, एवं दूसरे एवं तीसरे दिवस घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य किया जावेगा किन्तु सी टाईप के बूथो पर पहले दिवस से ही घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।

- Install Android App -

राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 62813 जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चो को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें जिले में 643 बूथ बनाये गये है, 09 ट्राजिट टीम व 07 मोबाईल टीम बनाई गयी है। जो कि रेल्वे स्टेषन, बस स्टेण्ड आदि जगहो पर बच्चो को पोलियो रक्षक पिलायेंगी साथ ही मोबाइल टीम जो ईट भट्टे, मजरे टोले, निर्माण स्थल और घुमन्तु आबादी वाले क्षेत्रो में जाकर जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चो को दवा पिलाने का काम करेंगी।

पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु जिला स्तर से सघन निरीक्षण हेतु 07 दलो का भी गठन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. किषोर कुमार नागवंषी द्वारा आम जन से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक बच्चों को पालियो की दवा पिलायें एवं इस पुनित कार्य में सभी अपना सहयोग प्रदान करें।