ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

5 बीघा जमीन जोतने के विवाद में बेटे की गोली मारकर हत्या, ट्रैक्टर चढ़ाकर पिता को मारने की कोशिश

भिंड- गोहद। घर से जमीन जोतने गए पिता-पुत्र और उनके परिजन पर हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी कर दी। पिता के साथ खेत जोत रहे बेटे की गोली लगने से मौत हो गई। उसे 2 गोली लगी। हमलावरों ने मृतक के पिता को ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने की कोशिश की। चचेरे भाइयों पर लाठी-डंडों से वार किए। इससे यह तीनों घायल हैं। वारदात बुधवार सुबह 10 बजे बोहद की आलौरी पंचायत के चंदूपुरा गांव की है। वारदात 5 बीघा जमीन खरीदने के विवाद को लेकर हुई। गोहद पुलिस ने मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर 9 आरोपितों पर केस दर्ज किया है। आरोपित फरार हैं।

यह है पूरी वारदातः

आलौरी पंचायत के चंदूपुरा गांव निवासी 60 वर्षीय दुलारे सिंह गुर्जर पुत्र राजाराम गुर्जर ने लॉकडाउन से पहले अशोक थापक से आलौरी पंचायत में ही मामा का हार का पुरा गांव में नहर के पास 5 बीघा जमीन खरीदी थी। श्री गुर्जर की ओर से जमीन खरीदने के लिए पूरे रुपये पहुंच गए हैं। लॉकडाउन होने से बयनामा नहीं हो पाया है। बुधवार को दुलारे सिंह गुर्जर, 32 वर्षीय बेटे देवेंद्र गुर्जर, भतीजे रामकेश पुत्र जवान सिंह गुर्जर, गजेंद्र के साथ ट्रैक्टर लेकर जमीन जोतने गए थे। यह लोग खेत को जोत रहे थे। इसी दौरान आलौरी सरपंच शारदा देवी का बेटा अशोक पुत्र वीरेंद्र गुर्जर अपने साथ बलवीर गुर्जर, कल्ली गुर्जर, रामवीर गुर्जर, कल्लू गुर्जर, नंदी गुर्जर, राहुल गुर्जर, सुनील सिंह गुर्जर, अतर सिंह गुर्जर और दो अन्य लोगों के साथ हथियारों से लैस होकर खेत में पहुंच गए। गोहद थाने के एसओ नागेश शर्मा के मुताबिक आरोपितों ने दुलारे सिंह गुर्जर से कहा कि आपसे खेत खरीदने के लिए मना किया था। इसके बावजूद आपने खेत खरीद लिया। इसी बात पर दोनों में विवाद होने लगा। अशोक सिंह ने 315 बोर की बंदूक से फायरिंग कर दी। फायरिंग में 2 गोली देवेंद्र सिंह के पेट में लगी, इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। फायरिंग के बीच आरोपितों ने दुलारे सिंह को ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने की कोशिश की। रामकेश और गजेंद्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वारदात में दुलारे, रामकेश और गजेंद्र गंभीर रूप से घायल हैं।

हत्या से गांव में दहशत, पुलिस तैनात

- Install Android App -

वारदात की सूचना मिलते ही गोहद एसडीओपी परमाल मेहरा, एसओ नागेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपित मौके से भाग निकले थे। हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। अहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। इधर पुलिस की टीमें आरोपितों की तलाश में रवाना हो गई हैं। देर शाम तक पुलिस के हाथ आरोपित नहीं आए हैं।

जमीन के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक के पिता और चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हैं। हमारी टीमें आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही हैं।

नागेश शर्मा, एसओ, थाना गोहद