jhankar
ब्रेकिंग
सप्ताह की शुरुआत में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट शाकिब ने संन्यास का फैसला वापस लिया, खेलना चाहते हैं एक घरेलू सीरीज रूट के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकार्ड, ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16 वां टेस्ट हारे अभिषेक एक साल में 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हरदा न्यूज़ : सांसद खेल महोत्सव के तहत क्रिकेट लेदर बाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने लगाए चौके छक्के हरदा न्यूज़ : आईटीआई में रोजगार मेला ‘‘युवा संगम’’ 11 दिसम्बर को लगेगा हरदा न्यूज़ : अधिकारी ‘‘परख एप’’ पर दर्ज करेंगे भ्रमण की जानकारी हरदा न्यूज़ : सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करें अधिकारी हरदा न्यूज़ : अविवादित नामांतरण के मामले 30 दिन में निराकृत हों हरदा न्यूज़ : एमपी ई-सेवा एप पर मिलेंगी 26 विभागों की 500 सेवाएं

हरदा न्यूज़ : एमपी ई-सेवा एप पर मिलेंगी 26 विभागों की 500 सेवाएं

हरदा प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को विभिन्न विभागों से संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये एमपी ई-सेवा एकीकृत पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से वर्तमान में 26 विभागों की 500 सेवाओं को जोड़ा गया है। ई-सेवा एप मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

सोमवार को समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने पोर्टल को व्यापक रूप से उपयोगी बनाने के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान ई गवर्नेंस प्रबन्धक सुश्री आयुषी विश्वकर्मा ने बताया कि ई-सेवा एप के माध्यम से वर्तमान में उपलब्ध 500 सेवाओं के अलावा आगामी चरणों में 1700 से अधिक सेवाओं को ऑनबोर्ड किया जायेगा।

- Install Android App -

इस एप के माध्यम से नागरिक सेवाओं के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सेवाओं की स्थिति ट्रेकिंग के लिये उपलब्ध रहेगी। सेवाओं में रसीद एवं प्रमाण-पत्र डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई है। पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं को मुख्य रूप से 12 श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है,

जिनमें सुविधा सेवाएं, प्रमाण-पत्र, लाइसेंस एवं कर, राजस्व, कृषि एवं ग्रामीण विकास, पेंशन/लाभ, सामाजिक कल्याण एवं सशक्तिकरण, शिक्षा एवं अधिगम, शहरीकरण, आवास एवं पर्यावरण, ऊर्जा,

परिवहन एवं इंफ्रंास्ट्रक्चर, बिजनेस, निवेश और प्रमोशन, स्वास्थ्य और कल्याण, न्याय, कानून और शिकायत, यात्रा संस्कृति, विरास और पर्यटन, रोजगार/उद्यमिता एवं कौशल तथा युवा एवं खेल शामिल हैं। एप के माध्यम से सेवा प्रदायगी में पारदर्शिता एवं दक्षता सुनिश्चित होगी।