बेंगलूर। 67 वर्षीय शख्स के अपनी नौकरानी के साथ लंबे समय से नाजायज संबंध थे और जब भी महिला के घर पर कोई नहीं होता था तो वह उसके घर आया करता था. बुजुर्ग की पिछले साल ही एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई थी.
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 67 साल के शख्स की मौत के मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. पता चला है कि नौकरानी के साथ सेक्स करने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से बुजुर्ग की मौत हो गई थी. पुलिस केस की वजह से महिला ने प्लास्टिक कवर और बेडशीट में लपेटकर शव को सड़क किनारे फेंक दिया था.
16 नवंबर को जेपी नगर के पुत्तनहल्ली निवासी बाला सुब्रमण्यन (67 साल) अपने पोते को बैडमिंटन क्लास छोड़ने के लिए घर से निकले थे. शाम करीब 4.55 बजे बाला ने अपनी बहू को फोन किया और कहा कि उसे घर लौटने में देर हो जाएगी, क्योंकि कोई काम आ गया है.
इसके बाद शाम को बुजुर्ग के घर न लौटने पर बेटे-बहू ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला. देर रात तक उनका घर पर इंतजार होता रहा. आखिरकार बेटे ने सुब्रमण्य नगर थाने जाकर अपने बुजुर्ग पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई.। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।