ब्रेकिंग
हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्... सोने और चांदी के आज के ताजा भाव: जानिए अपने शहर के रेट और खरीदने से पहले ज़रूरी बातें Gold Silver Ra...

हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना पर पहुंच गई सिराली पुलिस ! आरोपियों के पास से जब्त किया 1 पिस्तौल जिंदा कारतूस सहित चोरी करने के हथियार पढ़े पूरी खबर

हरदा। हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात हो रही है। कई बड़ी चोरी की घटनाओ का आज तक खुलासा नहीं हुआ।

चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने सभी थाना प्रभारियों सख्त निर्देश दिए थे। जिसके कारण पुलिस ने अब अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर सक्रिय कर रखा है।

सिराली पुलिस की सतर्कता से फिर एक बड़ी वारदात होने से पहले बच गई। दरअसल पूरा मामला सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम गहाल का है। पुलिस ने बुधवार की रात डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को पकड़ा है। जबकि तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए है। जिसकी तलाश की जा रही है।

सिराली थाना टीआई निकिता विल्सन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम गहाल में सरकारी स्कूल के पास रात 12:30 बजे 7-8 व्यक्ति बाइक लेकर खड़े है। जिसके पास थैले में हथियार भी है। वो गांव में किसी चोरी की मंशा से खड़े हुए है।

पुलिस ने तीन टीम बनाकर की घेराबंदी।

रात के अंधेरे में तीन बदमाश भागे।

सिराली पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमें बनाकर अलग अलग रास्तों से रवाना किया। मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान कर जब टीम पहुंची तो। तीन लोग भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। जहां पर छह सात व्यक्ति स्कूल की दीवार के पास छुपे बैठे थे।

जो आपस मे गांव के किसी पटेल के यहां डकैती करने की योजना बना रहे थे। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची सभी आरोपी भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, हाथ में पकड़ा एक गिरमिट, तीन मोबाइल, थैले में रखे पेंचिस, पेचकस, टामी रॉड और लोहे का बका, रस्सी को जब्त किया है।

 सख्ती से पूछताछ हुई तो पुरानी चोरियों का हो सकता है। पर्दाफाश

पकड़े गए पांच आरोपियों ने डकैती करने की योजना बनाने की बात कबूल की है।

- Install Android App -

जबकि तीन आरोपी मनोज, कृपाराम और राजकपुर मौके से भागते समय जमीन पर गिरे। इस दौरान मनोज का मोबाईल और झाड़ियों में खड़ी कृपाराम की मोटर साइकिल छोड़कर भाग गए है।

 

इन आरोपियों को पकड़ा गया।

आरोपियों से पूछताछ जारी

1 राजेंद्र (28) उर्फ फुटीम पिता जगदीश पारधी निवासी ग्राम धावडाघाट थाना शिवपुर जिला नर्मदापुरम

2. विनोद (40) पिता मंशाराम राठौर निवासी ग्राम नांदियाखेडा थाना किल्लोद जिला खंडवा

3. अरूण (32) पिता मंशाराम राठौर निवासी ग्राम धावडाघाट थान शिवपुर जिला नर्मदापुरम

4. रामजीवन (29) पिता कालीचरण चौहान निवासी ग्राम कुक्षी थाना किल्लोद जिला खंडवा

5. रामविलास (52) पिता ठाकुरलाल राठौर निवासी ग्राम नांदियाखेडा जिला खंडवा

सभी आरोपियों पर बीएनएस की धारा 310(4), 310 (5) और 25 आर्म्स एक्ट

के तहत मामला दर्ज किया गया है।