श्री रेवा गुर्जर निर्धन सहायता कोष में भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी ने 50 हजार रुपए देने की घोषणा की, दोगाया परिवार ने दिए 11 सौ रुपये
सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। समीप ग्राम कालधा मे बुजुर्ग दंपति अनोकचंद दोगाया एवं उनकी धर्मपत्नी सावित्रीबाई दोगाया गुर्जर का निधन हो गया था। बुधवार को पगड़ी रस्म एवं शोक सभा में उनके पुत्र दलीचंद, कंवरचद, कुंवरचंद व रुपचंद सभी भाइयों द्वारा अपने माता पिता की स्मृति में श्री रेवा गुर्जर निर्धन शिक्षा सहायता कोष में 11 सौ रुपए की दान राशि दी गई । साथ में शोक सभा में उपस्थित भिकनगांव की कांग्रेस विधायक झुमा सोलंकी द्वारा 50 हज़ार की दानराशि निर्धन शिक्षा कोष में देने की घोषणा की गई। निर्धन शिक्षा सहायता कोष के अध्यक्ष रामू सेठ, पूर्व विधायक ठाकुर राजनारायण सिंह पूरनी, पूर्व विधायक धूलसिंह डावरज, दुलीचंद बाके, जगदीश शाह बेणीराम खाटरिया, जिला पंचायत सदस्य रामसिंह मंडलोई, पन्नालाल बिरला, राकेश बिरला, मोहन प्रताप जादू काझर, उदित नांदिया, सुरेंद्र बिरला, राधेश्याम बिंजलवाड़ा सहित समाजजन उपस्थित थे। वही परिजनों द्वारा अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थानों में भी दान स्वरूप राशि दी गई।