लड़के पर भारी पड़ा लड़की का एकतरफा प्यार : भरी पंचायत में युवती ने किया प्यार का इजहार, युवक के मना करने पर उठाया ये कदम
प्यार ठुकराने से लड़की ने खाना पीना सब त्याग दिया
मकड़ाई समाचार मुरैना। जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एकतरफा प्यार में पागल युवती ने खाना- पीना छोड़ दिया। वहीं बेटी की हालत देखकर परिजन युवक पर शादी के लिए दबाव बना रहे हैं। शादी के लिए मना करने पर युवती के परिजन ने युवक से मारपीट कर उसे धमकी भी है। अब युवक ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
मामला कुछ इस प्रकार है…
दरअसल, मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टोंगा की रहने वाली युवती को पास के ही गांव के रहने वाले नवलेश कुशवाह से एकतरफा प्यार हो गया। युवती ने कई बार युवक से प्यार का इजहार किया, लेकिन युवक ने मना कर दिया। प्यार ठुकराने से लड़की ने खाना पीना सब त्याग दिया। वहीं जब इसका पता लड़की के घरवालों को चला तो वो लोग लड़के और उसके परिजनों को धमकी देने लगे।
युवक और युवती एक ही जाति के होने के कारण गांव में पंचायत भी बुलाई गई। जब दोनों पक्ष आमने-सामने हुए तो युवती ने सभी के सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया। प्यार में पागल हुई युवती से जब युवक ने मना किया, तो युवती ने जान देने की भी धमकी दे डाली। वहीं लड़की के परिजन आए दिन युवक के घर जाकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
लड़के ने एक साल पहले भी सबलगढ़ थाने में आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। जिस कारण लड़की के पिता और भाई लड़के के घर आकर मारपीट भी की। अब तंग आकर लड़के ने सबलगढ़ थाने पहुंचकर फिर आवेदन दिया है और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।