ब्रेकिंग
हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्... सोने और चांदी के आज के ताजा भाव: जानिए अपने शहर के रेट और खरीदने से पहले ज़रूरी बातें Gold Silver Ra...

दूसरे मंजिल के निर्माण में पटिया टूटी, मकान मालिक की बेटी सहित चार घायल

मकड़ाई समाचार भिंड। मेहगांव थाना क्षेत्र के पचैरा गांव में घर की दूसरी मंजिल के निर्माण में पटिया टूट गई। इससे निर्माण कार्य कर रहा कारीगर, दो मजदूर और मकान मालिक की बेटी घायल हो गई। चारों को तत्काल इलाज के लिए मेहगांव अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में प्राइमरी इलाज के बाद युवती सहित तीन लोगों को ग्वालियर जयरोग्य अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

मेहगांव थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार ने बताया कि पचैरा गांव में ज्ञान सिंह राजावत पुत्र राजेंद्र सिंह राजावत घर की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य करवा रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे दूसरी मंजिल की छत पाटने के लिए पटिया चढ़ाई जा रही थीं। इसी दौरान एक पटिया टूटकर पहली मंजिल की छत पर गिरी। इससे पहली मंजिल की छत भर-भराकर टूट गई। हादसे के दौरान दूसरी मंजिल पर काम कर रहे कारीगर 40 वर्षीय रामकिशन सिंह, मजदूर 24 वर्षीय रिंकू पुत्र प्रेम सिंह, 20 वर्षीय बल्लू पुत्र प्रेम सिंह और ज्ञान सिंह की बेटी 17 वर्षीय वर्षा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मेहगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए मेहगांव अस्पताल भिजवाया। मेहगांव अस्पताल से प्राइमरी इलाज के बाद गंभीर हालत होने पर कारीगर रामकिशन, रिंकू सिंह और वर्षा को ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। मेहगांव टीआइ गोपाल सिंह सिकरवार ने बताया कि बल्लू की हालत ठीक है। उसे मेहगांव अस्पताल में ही भर्ती किया गया है।

- Install Android App -

पचैरा गांव में पटिया टूटने से मकान की छत गिर गई। इससे मकान मालिक की बेटी, कारीगर मजदूर घायल हो गए हैं। तीन घायलों को ग्वालिर रेफर किया गया है। हम मामले की पूरी पड़ताल कर रहे हैं। अगर किसी की लापरवाही सामने आएगी तो उस पर कार्रवाई करेंगे।

गोपाल सिंह सिकरवार, टीआइ, थाना मेहगांव