ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स...

अ.भा.गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में गुर्जर रत्न से सम्मानित हुए समाजसेवी ताराचंद पटेल

सुनील पटल्या गुर्जर खरगोन इंदौर। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा (रजि) का 114 वां राष्ट्रीय अधिवेशन इंदौर में सम्पन हुआ। जाल सभागृह में रविवार 22 मई को हुए आयोजन में संगठन के पूरे देश के पदाधिकारी सम्मिलित हुए । आयोजन में समाज के विकास के लिए विभिन्न सामाजिक बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित हुए। गरिमामयी आयोजन में निमाड़ के गाँधी के रुप में पहचाने जाने वाले पूर्व सांसद व समाजसेवी श्री ताराचंद पटेल को गुर्जर समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने व समाजसेवा के लिए गुर्जर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
                   श्री पटेल ने समाज में विभिन्न संस्थानों का संचालन करने, शिक्षा के व्यापक प्रचार प्रसार करने, फिजूलखर्ची पर रोक लगाने, सामूहिक विवाहों के आयोजन करने सहित समाजहित में विभिन्न कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। आयोजन में नगर में विशिष्ठ सेवाएं दे रहे समाज के थाना प्रभारी धर्मवीरसिंह नागर, आर डी कानवा, अजय गुर्जर, दिनेश वर्मा, रविंद्रसिंह गुर्जर को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय, इंदौर सांसद शंकर लालवानी विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। अतिथियों ने गुर्जर समाज को साहसी, बलिदानी व आदर्श समाज बताते हुए विकास के लिए हर संभव मदद करने व समाज की विभिन्न मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल ने म.प्र में देवनारायण बोर्ड के गठन की प्रक्रिया व उसमें नियुक्तियां कर क्रियान्वयन की बात कही। अयोजन मे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक पाटिल, उपाध्यक्ष गोपाल गुर्जर, संगठन महामंत्री बच्चूसिंह बैसला, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने समाज की समस्याओं के प्रति जागरूक व संगठित होकर समाधान निकालने व अधिकार लेने की बात कही। रावेर की सांसद रक्षाताई, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु पटेल, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष आरती पाटिल ने भी समाज के विकास में महिलाओं के योगदान व महिलाओं को राजनीति, शिक्षा, नौकरी, व्यापार आदि में भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधायक राकेश मावई, विधायक धीरज गुर्जर, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, अ.भा.गुर्जर महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष राजवीर गुर्जर, गुर्जर देवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीरसिह पटेल, प्रदेश अध्यक्ष दशरथ पटेल, श्री रेवा गुर्जर युवा संगठन के अध्यक्ष व अनिल चौधरी, रामु सेठ, शोभाग पटेल सहित देश के विभिन्न राज्यों के संगठन के पदाधिकारी व गनमान्यजन उपस्थित थे।