ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

बड़वानी के पहाड़ी क्षेत्र बोकराटा में भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर

मकड़ाई समाचार बड़वानी। बड़वानी जिले के दूरस्थ पहाड़ी गांव बोकराटा, भाचकी, बारीफलिया, देवगढ़, झरार और अंबापड़ावा सहित आसपास क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को बिजली की तेज गरज चमक के साथ भारी वर्षा हुई। वर्षा से पूरा क्षेत्र तरबतर हो गया। वहीं पहाड़ी नदी-नालों में उफान आ गया। सुबह तक जारी वर्षा के कारण नदी-नालों में आई बाढ़ का पानी तटीय क्षेत्र के कुछ मकानों में घुस गया।

ग्राम बोकराटा के ग्रामीणों के अनुसार यहां पर रात में हुई तेज वर्षा से नाले में बाढ़ आ गई।गांव के पीयूष भावसार ने बताया कि नाले की बाढ़ का पानी करीब पांच मकानों में घुस गया। इससे गृहस्थी का सामान बह गया। वहीं तेज वर्षा से जंगल क्षेत्र के रास्ते पर बनी पुलिया भी बह गई। यहां बोकराटा सहित भाचकी, बारीफलिया, देवगढ़, अंबापड़ावा और आसपास क्षेत्र में रात से लेकर अलसुबह तक तेज वर्षा हुई। वर्षा से जगह-जगह जलजमाव हुआ। वर्षा के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए। वहीं झरार और तोरणमाल में भी तेज वर्षा से नुकसान हुआ है।

- Install Android App -

घर का सामान बहा, मिले मुआवजा

जिन मकानों में बाढ़ का पानी घुस गया वहां की नुकसानी के मुआवजे की मांग की जा रही है।बोकराटा के कैलाश मिश्रीलाल राठौड़ ने बताया कि अलसुबह बाढ़ का पानी उनके घर में घुस गया।इससे घर का सारा सामान बह गया। उन्होंने राजस्व विभाग से सर्वे कराकर मुआवजा दिए जाने की मांग की है। गांव के हीरालाल राठौड़ ने बताया कि वर्षा व बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है।