ब्रेकिंग
हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने!  हरदा: भा.ज.पा. सरकार पार्षदों के अधिकार कुचल रही है, लोकतंत्र की हत्या कर रही है!   नगर पालिका अध्यक... नर्मदा नदी : आओ मिलकर जीवन दायिनी मां नर्मदा को स्वच्छ सुंदर रखे, स्नान करते समय साबुन शैंपू का उपयो... MP में प्राइवेट स्कूल में बच्चों का FREE Admission! MP RTE Admission 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी, ज... PM Kisan की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में? ₹2000 के लिए फ़ौरन चेक करें PM Kisan Gramin Beneficiary... हरदा: चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया आदतन बदमाश , आरोपी पर भोपाल, सीहोर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हंडिया: नर्मदा नदी में स्नान करते समय एक मासूम डूबा ,हुई मौत, मां का रो रोकर बुरा हाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चलाया हल, पाराडोल की धरती पर बोया ‘सोनम’ धान

बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खेत में नांगर-बइला (हल और बैल) देखकर खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने किसान के हाथ से हल थामा और खुद हल चलाने लगे। उन्होंने खेत में धान का छिड़काव कर बुआई भी की। लोगों से भेंट-मुलाकात के लिए मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पाराडोल पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम स्थल से सटे खेत में धान बुआई होते देख वहां पहुंच गए। उन्होंने खेत में हल चलाकर ‘सोनम’ धान की बुआई की। यह खेत गांव के कोटवार भागीरथी को कोटवारी जमीन के रूप में मिली हुई है। उनके पिता और दादा ने भी गांव में कोटवारी की थी और वे इस जमीन पर तब से ही खेती करते आ रहे हैं।

भरतपुर-सोनहत को दी 188 करोड़ की सौगात

- Install Android App -

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैकुंठपुर रेस्ट हाउस में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के लिए 188 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत के 43 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसमें 29 करोड़ 28 लाख रुपये लागत के 10 कार्यों का भूमिपूजन तथा 159 करोड़ 47 लाख रुपये लागत के 33 कार्यों का लोकार्पण का किया।

भूमिपूजन के प्रमुख कार्य

भूमिपूजन के तहत जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पेजयल व्यवस्था के लिए 59 सोलर ड्यूल पंप की स्थापना छह करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से होगी। पांच किमी लंबाई के मसौरा से कुदरा मार्ग का निर्माण पांच करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। पांच किमी के काचरडांड से मधौरा पहुंच मार्ग का निर्माण चार करोड़ 87 लाख रुपये, साल्ही से कर्मघोघा पहुंच मार्ग तीन करोड़ 39 लाख रुपये तथा पसौरी से कोतमा मार्ग पर बरने नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण पांच करोड़ 34 लाख रुपये से किया जाएगा । इसके अलावा मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।