इंद्रदेव को मनाने ग्रामीण ने बरसों पुराने टोटके को आज तक आजमा रहे है
मकड़ाई समाचार धार। जिले के एक गांव में जिंदा आदमी की अर्थी जब बाजे-गाजे के साथ निकली तो देखने वाले देखते ही रह गए। पूरे विधि विधान के साथ काठी सजाकर राम नाम सत्य हैं बोलते हुए शव यात्रा निकाली गई। शव यात्रा को पूरे गांव भर में घुमाया गया। बता दें कि धार जिले में इन दिनों मानसून रूठा हुआ है रूठे हुए इंद्रदेव को मनाने के लिए बारिश के लिए ग्रामीण बरसों पुराने टोटके को आज तक आजमा रहे है। ग्रामीणों की मान्यता है कि इस तरह का टोटका करने से इंद्र देव प्रसन्न होते हैं और क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है। सरदारपुर क्षेत्र में इंद्रदेव को मनाने के लिए रूठे हुए बादलों को मनाने के लिए बारिश के लिए ग्रामीण टोना टोटका करते नजर आए।
आज सरदारपुर क्षेत्र के बस स्टैंड क्षेत्र में जिंदा आदमी को अर्थी पर सुलाकर गांव में बाजे-गाजे और आतिशबाजी के साथ निकाली गई। जिंदा आदमी को अर्थी पर सुलाकर घुमाया गया। यह टोटका इंद्रदेव को मनाने के लिए बारिश आने के लिए किया गया। जानकारी ग्रामीण घिसालाल यादव बाबू तुलसी राम ने दी।