पुलिस गांव में पूछताछ कर हत्यारों की तलाश कर रही है
बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के सेलर में शुक्रवार की शाम चार साल का बालक लापता हो गया। स्वजन रातभर उसकी तलाश करते रहे। शनिवार की सुबह बच्चे का शव घर के बाहर गली में पड़ा था। उसके गले में रस्सी के निशान हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या की है। घटना की सूचना पर एएसपी ग्रामीण और सीपत पुलिस की टीम पहुंच गई है। मौके पर डाग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। पुलिस गांव में पूछताछ कर हत्यारों की तलाश कर रही है।
सीपत क्षेत्र के सेलर में रहने वाले मदन सुरजे किसान हैं। शुक्रवार की शाम उनका चार साल का बेटा शौर्य घर के सामने मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रहा था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। शाम छह बजे स्वजन उसकी तलाश करने लगे। देर शाम तक बच्चे का कहीं पता नहीं चला। लोगों ने इसकी सूचना सीपत पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और स्वजन बच्चे को गांव में तलाशते रहे। शनिवार की सुबह बच्चे की लाश घर के सामने गली में ही पड़ी मिल गई। उसके गले में रस्सी के निशान हैं।
गांव में सनसनी, पुलिस के जवान कर रहे पूछताछ
शुक्रवार की शाम बच्चे के गायब होने के बाद से गांव में सनसनी फैल गई थी। गांव के लोग बच्चे की रातभर तलाश कर रहे थे। इधर सुबह पांच बजे बच्चे की लाश घर के सामने ही मिल गई। इसकी सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। इधर बच्चे की लाश मिलने से स्वजन भी सकते में आ गए।
आपसी रंजिश की आशंका
घटना के बाद पुलिस की टीम गांव में पूछताछ कर रही है। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। आपसी रंजिश की भी जानकारी ली जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को हत्यारों की जानकारी नहीं मिल पाई है। एएसपी रोहित झा ने कहा कि बच्चे के हत्यारे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।